फिल्म में शाहरुख़ अलग ही किरदार में नजर आने वाले हैं. आपको बता दें शाहरुख़ को इंडस्ट्री में 25 साल से ज्यादा समय हो गया है और उन्हें अपनी बादशाहत बनाए रखने के लिए जीरो की सक्सेस अहम है. बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान जल्द ही फिल्म जीरो में नजर आने वाली हैं. कल यानी 21 दिसंबर को शाहरुख़ की ये फिल्म रिलीज हो को तैयार है. ये फिल्म फैंस के साथ शाहरुख के लिए भी बहुत मायने रखती है.

हाल ही में जीरो के प्रमोशन के दौरान शाहरुख ने कहा था कि, “अगर जीरो नहीं चलती है तो मुझे 6 महीने तक इंडस्ट्री में काम नहीं मिलेगा.” आपको बता दें इससे पहले शाहरुख़ ‘हैरी मेट सेजल’ में नजर आए थे लेकिन उनकी ये फिल्म भी फ्लॉप साबित हुई थी. इसके पहले आई गौरी शिंदे के निर्देशन में बनी ‘डियर जिंदगी’ भी बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा सकी. हालांकि फिल्म की सराहना हुई थी.
इंटरनेट पर धमाल मचाने वाली भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने खुद खोला अपने सेक्सी फिगर का ये राज…
फिल्म जीरो में एक बौने शख्स का किरदार निभा रहे हैं. शाहरुख खान ने अपने किरदार के साथ एक तरह का रिस्क भी लिया है. उनके साथ इस फिल्म में अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ भी नजर आएंगी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal