ब्रिटिश महिला एलिस गिलेट ने स्कूल के पुस्तकालय को 130 साल बाद किताब लौटाई है। यह किताब उसके दादा ने अपने स्कूल के पुस्तकालय से ली थी।
किताब के साथ महिला ने पुस्तकालय को एक माफीनामा भी सौंपा है। उन्होंने लिखा है कि लगता है आपके छात्र ने इ
से चुरा लिया था।
से चुरा लिया था।77 वर्षीय गिलेट को अपने दिवंगत पति का सामान साफ करने के दौरान डॉ. विलियम बी कारपेंटर की लिखी किताब “माइक्रोस्कोप एंड इट्स रेवलेशन्स” मिली। किताब के पन्ने पलटते हुए उनकी नजर मुहर पर गई।
इससे पता चला कि यह किताब 1886 में हेरफोर्ड कैथड्रल स्कूल के पुस्तकालय से ली गई थी। यह उनके दादा प्रोफेसर अर्थर बायकॉट ने ली थी। उनके दादा 1886 से 1894 तक इसी स्कूल के छात्र थे। गिलेट ने इसके बाद स्कूल को किताब लौटा दी। स्कूल ने भी इसके लिए उनसे जुर्माना नहीं मांगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal