नई दिल्ली। हम सभी की अपनी एक यूनीक स्मेल होती है, जोकि कई सारे कार्बनिक यौगिक से मिलकर बनती है। लेकिन अगर आप बीमार है तो बहुत जल्द एक ऐसी मशीन आने वाली है, जो आप को सूंघ कर बता देगी कि आप बीमार हैं या नहीं।
मशीन आपकी सांस, ब्लड और यूरीन से पहचान लेगी
दरअसल रिसर्चर्स एक ऐसी मशीन पर काम कर रहे हैं। जिसके तहत अगर आप को कोई बीमारी हैं, तो वो मशीन आपको सुंघेगी और ये बता देगी कि आपको कौन सी बीमारी है। ये मशीन आपकी सांस, ब्लड और यूरीन से पहचान लेगी कि आपको क्या बीमारी है।
बता दें, पुराने समय में यूनानी और चीनी चिकित्सक किसी भी बीमारी को पहचानने के लिए खुश्बू का ही इस्तेमाल करते थे। एक रिसर्च में ये भी बात सामने आयी है कि किसी व्यक्ति की स्किन और सांस की स्मेल बीमारी का सूचक हो सकती है। एक्सपर्ट बताते हैं कि ज्यादातर मधुमेह रोगियों की सांस कभी-कभी सड़े हुए सेब जैसी, वहीं टाइफाइड रोगियों की त्वचा बेकिंग ब्रेड जैसी गंध देती है।
रिसर्चर्स कम खर्च में एक ऐसे सेंसर पर काम कर रहे हैं जो रोग को पहचान ले। ये सेंसर एक सिलिकॉन चिप है जिस पर कई मेटल लेयर्स और छोटे गोल्ड इलेक्ट्रॉड्स लगे होंगे। यह मोबाइल फोन के सिम कार्ड जैसा दिखाई देगा और केमिकल फिल्टर जैसे काम करेगा। इस मशीन को इलेक्ट्रॉनिक नाक कहें तो गलत नहीं होगा, जो आदमी की नाक की तुलना में कहीं सटीक और बेहतर ढंग से रोग की पहचान कर लेगी।