NEW DELHI : क्या आपको पता है कि OLX पर हर नस्ल की गाय-भैंसें मिल रही हैं? जी हां, हरियाणा के किसान इन दिनों OLX के जरिए अपनी गाय-भैंसों का online सौदा कर रहे हैं। इसके जरिए वह पहले के मुकाबले काफी ज्यादा पैसे कमा करे हैं।
सफीदों के रहने वाले सन्नी सिंगला का कहना है कि उन्होंने 1.5 लाख रुपए की भैंस का ब्योरा अपलोड किया था। उनके पास दूर-दराज के स्टेट से भी फोन आए। वहीं, करनाल के राजेंद्र ने बताया कि वे हर महीने 4 से 5 गाय-भैंस बेचते हैं। करनाल के ही कारोबारी अमित गुप्ता ने बताया कि वे हर महीने 20 से ज्यादा जानवर बेचते हैं।
साइट्स पर किसान और कारोबारी जानवरों का ब्योरा अपलोड करते हैं। इसके बाद मोबाइल पर खरीदारों के फोन आने लगते हैं। मोलभाव के बाद पार्टी खुद आकर जानवरों को देखती है। कई लोग ऑनलाइन पेमेंट करके अपने पते पर डिलीवरी लेते हैं। ऑनलाइन साइट्स पर साहीवाल, देसी, एचएफ, जरसी, क्रॉस ब्रीड गाय के साथ-साथ मुर्रा नस्ल की भैंस भी मिलती हैं। इन ऑनलाइन साइट्स पर दुधारु जानवरों के अलावा कुत्तों, बिल्लियों, बकरों और घोड़ों की भी खरीद-फरोख्त का कारोबार हो रहा है।