भोपाल। मध्य प्रदेश में वेब सीरीज ‘ए सूटेबल ब्वॉय’ के जरिए धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाने के आरोप में ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स के दो एक्जीक्यूटिव के खिलाफ सोमवार को एफआईआर दर्ज की गई। वेब सीरीज में एक मंदिर के परिसर में चुंबन दृश्य को लेकर आपत्ति जताई जा रही है।

प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि एफआईआर में नेटफ्लिक्स के कंटेंट वाइस प्रेसीडेंट मोनिका शेरगिल और पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर अंबिका खुराना के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। खरगोन जिले के कलेक्टर अनुग्रह पी ने बताया कि विवादास्पद चुंबन दृश्य जिले के महेश्वर कस्बे में एक मंदिर के अंदर फिल्माया जाना प्रतीत नहीं होता है।
भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव गौरव तिवारी की शिकायत पर रीवा पुलिस ने मामला दर्ज किया। गौरव ने वेब सीरीज के निर्माताओं और नेटफ्लिक्स से माफी मांगने और आपत्तिजनक दृश्य हटाने की मांग की है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal