NZvsENG: बड़े लक्ष्य के सामने न्यूजीलैंड की ठोस शुरूआत2011 वर्ल्डकप की यादें: सचिन नहीं, कोहली नहीं, धोनी भी नहीं, गंभीर ने लिखी थी जीत की पटकथा

न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में 382 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए धीमी लेकिन ठोस शुरूआत की है. चौथे दिन के टी- ब्रेक तक न्यूजीलैंड ने बिना किसी नुकसान के 34 रन बनाए.

टॉम लैथम 21 और जीत रावल 13 रन पर खेल रहे हैं. स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद रावल की पसलियों पर भी लगी जिसके कारण वह दर्द से कराह उठे लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपनी एकाग्रता बनाये रखी.

इससे पहले इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी नौ विकेट पर 352 रन बनाकर समाप्त घोषित की. उसने अपने आखिरी नौ विकेट 90 रन के अंदर गंवाए.

कॉलिन डि ग्रैंडहोम ने अपनी मध्यम गति की गेंदबाजी से न्यूजीलैंड को मैच में वापसी दिलाई जिसके बाद इंग्लैंड ने पारी समाप्त घोषित की. दो साल पहले पाकिस्तान के खिलाफ 41 रन देकर छह विकेट लेने वाले ग्रैंडहोम ने 94 रन देकर चार विकेट लिये जो उनका दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

जो रूट (54) और डेविड मलान (53) इंग्लैंड का स्कोर तीन विकेट पर 202 रन से 262 रन तक ले गये. ग्रैंडहोम ने तब मलान को आउट करके रूट के साथ उनकी चौथे विकेट के लिये 97 रन की साझेदारी तोड़ी. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउथी वाइरल बुखार के कारण आज मैदान पर नहीं उतर पाये थे लेकिन ग्रैंडहोम ने उनकी कमी नहीं खलने दी.

मलान का कैच हेनरी निकोल्स ने लिया जबकि इसके तीन गेंद बाद नील वैगनर (51 रन देकर दो) ने रूट को विकेट के पीछ कैच करा दिया. बेन स्टोक्स (12) लंच के बाद पहले ओवर में पवेलियन लौट गये. ग्रैंडहोम ने उनका विकेट लिया.

जॉनी बेयरस्टॉ भी अगले ओवर में आउट हो जाते लेकिन न्यूजीलैंड की विकेट के पीछे कैच की अपील अंपायर ने ठुकरा दी. न्यूजीलैंड के पास रिव्यू नहीं बचा था जबकि स्निकोमीटर से पता चला कि गेंद बल्ले से लगकर गयी थी.

ग्रैंडहोम ने ब्रॉड (12) को आउट करने के बाद मार्क वुड (नौ) को बोल्ड किया. वैगनर ने जब बेयरस्टॉ (36) के रूप में अपना दूसरा विकेट लिया तो इंग्लैंड ने पारी समाप्त घोषित कर दी. उस समय जैक लीच 14 रन पर खेल रहे थे.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com