NZ vs ENG: केन विलियमसन के शतक से न्यूजीलैंड मजबूत, इंग्लैंड की हालत खराब

केन विलियमसन के शानदार शतक के दम पर न्यूजीलैंड ने हेमिल्टन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड पर शिकंजा कस लिया है। न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 658 रनों का विशाल टारगेट दिया है जिसके जवाब में अंग्रेजों ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 18 रन बनाकर दो विकेट भी खो दिए हैं। स्टंप्स तक जैकब बैथेल नौ रन बनाकर खेल रहे हैं। उनके साथ जो रूट हैं जिन्होंने अभी तक एक भी गेंद नहीं खेली है। इंग्लैंड की टीम अभी भी टारगेट से 640 रन पीछे है।

केन विलियमसन ने न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में 156 रन बनाए। अपनी इस पारी में विलियमसन ने 204 गेंदों का सामना करते हुए 20 चौके और एक छक्का मारा है। विलियमसन पहली पारी में अर्धशतक से चूक गए थे। उन्होंने 44 रन बनाए थे, लेकिन इस पारी में उनके बल्ले से शतक निकला।

इंग्लैंड के गेंदबाज परेशान
न्यूजीलैंड ने तीसरे दिन की शुरुआत तीन विकेट के नुकसान पर 136 रनों के साथ की। रचिन रवींद्र ने विलियमसन का साथ दिया और 44 रन बनाए। 235 के कुल स्कोर पर मैथ्यू पॉट्स ने उन्हें आउट कर दिया। डेरिल मिचेल ने फिर विलियमसन का साथ दिया। दोनों ने मिलकर 102 रनों की साझेदारी की। मिचेल 84 गेंदों पर सात चौके और दो छक्के मार 60 रन बनाने में सफल रहे। 327 के कुल स्कोर पर विलियमसन की पारी का अंत शोएब बशीर ने कर दिया। मिचेल 375 के कुल स्कोर पर आउट हुए। पांच रन बाद ग्लेन फिलिप्स भी पवेलियन लौट लिए। वह सिर्फ तीन रन ही बना सके।

अंत में मिचेल सैंटनर और टॉम ब्लंडल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया। सैंटनर 443 के कुल स्कोर पर आउट हुए। वह एक रन से अर्धशतक से चूक गए। 38 गेंदों पर तीन चौके और पांच छक्कों की मदद से उन्होंने ये पारी खेली। टिम साउदी दो और मैट हेनरी बिना खाता खोले आउट हो गए। ब्लंडल 44 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 55 गेंदों का सामना करते हुए दो चौके और तीन छक्के मारे। न्यूजीलैंड की पारी 453 रनों पर सिमट गई। दूसरी पारी में मेजबान टीम 204 रनों की बढ़त के साथ उतरी थी और इसलिए इंग्लैंड को उसने विशाल टारगेट दिया है।

इंग्लैंड पर हार का संकट
इंग्लैंड के पास मैच ड्रॉ कराने के लिए दो दिन का समय है, लेकिन उसके लिए ये भी मुश्किल लग रहा है। इंग्लैंड ने अपने दो विकेट खो दिए हैं। इस टीम ने अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों को विकेट खो दिए हैं। जैक क्रॉली और बेन डकेट दोनों ही बल्लेबाज पवेलियन लौट गए हैं। क्रॉली ने पांच रन बनाए। बेन डकेट चार रन ही बना सके। पहली पारी में इंग्लैंड के बल्लेबाज बुरी तरह से फेल हुए थे और 143 रनों पर ढेर हो गए थे। न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 347 रन बनाए थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com