नई दिल्ली। पैंगोंग झील की कुल लंबाई 134 किमी है और यह आठ फिंगर्स में विभाजित है। सर्दियों की शुरुआत के साथ ही झील जम जाती है। लिहाजा अगली गर्मियों तक सेना ऐसी करीब दो दर्जन नौकाएं झील में तैनात कर देगी।
पैंगोंग झील की कुल लंबाई 134 किमी है और यह आठ फिंगर्स में विभाजित है। सर्दियों की शुरुआत के साथ ही झील जम जाती है। लिहाजा अगली गर्मियों तक सेना ऐसी करीब दो दर्जन नौकाएं झील में तैनात कर देगी। भारतीय सेना उन्नत क्षमता की ऐसी नौकाएं तलाश रही थी जो झील में चीनी घुसपैठ को विफल कर सकें। इसके लिए उसने नौसेना से सलाह ली थी।

नौसेना ने डिजायन के अलावा 14 हजार फीट की ऊंचाई पर आवश्यक क्षमताओं को ध्यान में रखते हुए निर्माता को तकनीकी सलाह भी दी थी। ये नवनिर्मित नौकाएं 25 से 30 सैनिकों के साथ-साथ काफी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद ढोने में सक्षम हैं। एक सूत्र ने बताया कि इन नौकाओं की क्षमता झील में तैनात चीनी नौकाओं से बेहतर होगी और चीनी नौकाओं की अपेक्षा रफ्तार भी अधिक होगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal