Nokia ने घटाई 3GB रैम वाले स्मार्टफोन की कीमत!

Nokia 6 के 3GB रैम वेरिएंट की कीमत भारत में कम कर दी गई है. ग्राहक इस स्मार्टफोन को अब 12,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसे पिछले साल जून में 14,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. पिछले महीने इस स्मार्टफोन की कीमत 1,500 रुपये तक घटाकर  13,499 रुपये कर दी गई थी. ग्राहक इसे अमेजन इंडिया की साइट से सिल्वर और मैट ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं.

कीमत में कटौती के अलावा अमेजन इंडिया की साइट पर Nokia 6 3GB रैम वेरिएंट पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. एक्सचेंज के बाद ग्राहक इसे 9,915 रुपये तक की कीमत में खरीद सकते हैं. हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि कीमत में की गई कटौती हमेशा के लिए है या ये लिमिटेड पीरियड ऑफर है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कटौती ठीक ऐसे समय में की गई है जब Nokia 6 (2018) को 4 अप्रैल यानी कल लॉन्च किए जाने की पूरी उम्मीद है.

Nokia 6 की खूबियों की बात करें तो इसमें गोरिल्ला ग्लास के साथ 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है. इस डिवाइस में स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर के साथ 3GB रैम और 32GB इंटरनल मेमोरी दी गई है. डुअल सिम वाले Nokia 6 में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3000mAh का नॉन-रिमूवेबल बैटरी दी गई है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसकी मेमोरी को बढ़ा कर 128GB किया जा सकता है.

 फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में f/2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. साथ ही इसके फ्रंट में फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है.  कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, Wi-Fi, Bluetooth, GPS/ A-GPS, Micro-USB और एक 3.5mm हेडफोन जैक मौजूद है. इसकी बैटरी 3000mAh की है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com