दिग्गज स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी Nokia ने जुलाई 2018 में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Nokia 6.1 Plus भारत में लॉन्च किया था. ख़ास बात यह है कि इस स्मार्टफ़ोन को भारत में काफी पसंद किया जाता हैं. इस फोन में 5.8 इंच की फुल एचडी+ नॉच डिस्प्ले दी गई है. बता दें कि पहले फोन के एक फीचर दिया गया था जिसके जरिए लोग फोन की नॉच डिस्प्ले को आसानी से बंद कर सकते थे. वहीं अगस्त में एक सिक्यॉरिटी पैच अपडेट के जरिए नॉच डिस्प्ले को बंद करने का ऑप्शन हैट चला था, लेकिन फिर एक बार यह लौट आया हैं.
बता दें कि आपको इस फ़ोन पर फिलहाल सेल में 13,850 रुपए का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है. बता दें कि इस फ़ोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. वहीं पॉवर के लिए 3,060 एमएएच की बैटरी दी गई है.
वहीं इस फ़ोन के कैमरा पर नजर डालें तो इसमें 16 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा है. वहीं अगर आप सेल्फी के दीवाने हैं तो इसके लिए आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा. साथ ही बता दें कि यह फ़ोन एंड्रॉइड ओरियो 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने में सक्षम हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal