Nokia 3.2 और Nokia 4.2 को HMD Global ने मोबाइल वर्ल्ड कान्ग्रेस 2019 में लॉन्च किया था. इस फोन को केवल भारतीय मार्केट के लिए ही उपलब्ध कराया गया है. Nokia ने अब इन फोन्स की कीमत को कम कर दिया है. अब इनकी कीमत 8,490 रुपये से शुरू होती है. इससे पहले Nokia 8.1 की कीमत को कम किया गया था.
Nokia 3.2 और Nokia 4.2 स्मार्टफोन की कीमत के बारें मे तो Nokia 3.2 के 2 जीबी रैम वेरिएंट को अब 10,199 रुपये के बजाय 8,490 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसकी कीमत में 1,709 रुपये की कटौती गई है. इसके 3 जीबी रैम वेरिएंट को 12,399 रुपये के बजाय 10,290 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसकी कीमत में 2,109 रुपये की कटौती गई है. Nokia 4.2 के 3 जीबी रैम वेरिएंट को 10,490 रुपये में खरीद जा सकता है. इसकी वास्तविक कीमत 10,990 रुपये है.
इसकी कीमत में 500 रुपये की कटौती की गई है. नई कीमत के साथ इन फोन्स को ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है. इनकी कीमत Amazon पर इनसे भी रखी गई है. Nokia 8.1 की कीमत में भी हुई थी कटौती: फोन का 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 7,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 19,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसे 26,999 रुपये में भारत में लॉन्च किया गया था. 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है जिसे 7,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 22,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. यह कीमत कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर है. Amazon से फोन के बेस वेरिएंट को 19,180 रुपये में और हाई-एंड वेरिएंट को 23,850 रुपये में खरीदा जा सकता है.