NOKIA ने 2 हजार रु से भी कम में पेश किया नोकिया 106 फोन

नोकिया ने अपने नए फीचर फ़ोन Nokia 106 (2018) को पेश किया है. इस फोन को आप 1590 रूबल यानी करीब 1,700 रुपये में खरीद पाएंगे. फ़ोन काफी शानदार और दमदार बताया जा रहा है. इसे अभी महज केवल एक कलर वेरिएंट डार्क ग्रे में पेश किया गया है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि यह फोन कंपनी के पुराने Nokia 106 का अपग्रेडेड वेरिएंट बताया जा रहा है. फ़िलहाल यह रूस के बाज़ार में पेश हुआ है. 

Nokia 106 (2018) को भारत में लॉन्च किए जाने को लेकर फ़िलहाल कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. वहीं कंपनी ने दावा किया है कि यह फोन 21 दिन का स्टैंडबाय टाइम और 15 घंटे तक के टॉक टाइम देगा. Nokia 106 (2018) में ग्राहकों को पहले से ही नाइट्रो रेसिंग, डेंजर डैश और टेट्रिस जैसे ट्राय एंड बाय गेम्स इंस्टॉल्ड मिलेंगे. 

फोन में क्लासिक Snake Xenzia गेम भी मौजूद है, जो कि काफी पॉपुलर है. 1.8 इंच का क्यूक्यूवीजीए टीएफटी डिस्प्ले इसमें दिया गया है. नोकिया का यह नया फीचर फ़ोन मीडियाटेक एमटी6261डी प्रोसेसर और 4 एमबी रैम से लैस है. वहीं इसमें 4 एमबी की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है. Nokia 106 (2018) में पॉवर के लिए 800 एमएएच की बैटरी मौजूद है. इसके साथ 3.5 एमएम हेडफोन जैक भी दिया गया है साथ ही और कई फीचर्स मौजूद है. 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com