Nokia ने भारत में एयर कंडीशनर्स (AC) लॉन्च किया है. स्मार्टफ़ोन सेग्मेंट के बाद कंपनी अब होम अप्लाइंस मार्केट में भी एंट्री कर रही है. कंपनी ने स्मार्टफ़ोन से कनेक्ट हो कर कंट्रोल करने वाले एसी लॉन्च किए हैं.
Nokia के AC की शुरुआती क़ीमत 30,999 रुपये होगी और इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart से ख़रीदा जा सकता है. Nokia AC की बिक्री 29 दिसंबर से शुरू हो रही है.
कंपनी ने कहा है कि एयर कंडीशनर्स पूरी तरह से भारत में ही डिज़ाइन किए गए हैं और इंजीनियरिंग से लेकर प्रोडक्शन तक सबकुछ भारत में ही हुआ है. ये एसी ड्यूरेबल हों इस बात का कंपनी ने ख़ास ध्यान रखा है.
Nokia के एसी में एंट्री कोरेसिव टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल भारतीय कस्टमर्स की ज़रूरतों को ध्यान में रख कर किया गया है. कंपनी ने कहा है कि इसमें दी गई स्मार्ट टेक्नोलॉजी से ये क्लाइमेट कंडीशन्स को मॉनिटर करता है और कमरे के अंदर की हवा से इंप्योरिटी भी कम कर सकता है.
कंपनी ने दावा किया है कि Nokia के एसी एनर्जी इफिशिएंट भी होंगे. इनमें इन्वर्टर मोड भी दिया गया है और स्मार्ट क्लाइमेट कंट्रोल के लिए इसमें इंटेलिजेंट मोशन सेंसर्स जैसे फ़ीचर्स दिए गए हैं.
ख़ास बात ये है कि Nokia के एसी को मोबाइल फ़ोन के ज़रिए कंट्रोल कर सकेंगे. स्मार्टफ़ोन से ही आप फ़िल्टर क्लीन रिमाइंडर, कस्टमाइज़ यूज़र प्रोफ़ाइल और स्मार्ट डायग्नोसिस करेगा.
कंपनी के मुताबिक़ इसके साथ स्टेब्लाइजर लगाने की ज़रूरत नहीं होगी, क्योंकि ये 145 से 256V तक का वोल्टेज रेंज दिया गया है. Nokia AC में 100% कॉपर होने के दाव किया गया है. इसके साथ ही इसमें फ़ोर-वे क्रॉसिंग टर्बोल क्रॉस फ्लो फ़ैन दिया गया है.