Nokia अपने फीचर फोन के लिए जाना जाता है, जो काफी कम बजट में अपने कस्टमर्स के लिए नए डिवाइस लाता रहता है। इस साल की शुरुआत में कंपनी ने दो फोन को पेश किया था, जिसमें Nokia 110 4G और Nokia 106 4G शामिल है।
जहां 2G वाले नोकिया 110 को जुलाई में लॉन्च किया था, वहीं नोकिया 106 का मई में पेश किया गया। इस दोनों ही फोन में इनबिल्ट UPI 123PAY सपोर्ट दिया गया हैं। अब कंपनी ने इन डिवाइस में YouTube शॉर्ट्स और कई अन्य क्लाउड एप्लिकेशन के लिए सपोर्ट ला रही है। आइये इसके बारें में जानते हैं।
मिलेगा क्लाउड ऐप्स का एक्सेस
- Nokia की मेन कंपनी HMD ने 13 दिसंबर को यह बताया कि कि वह Nokia 110 4G और Nokia 106 4G में नए इंटीग्रेटेड क्लाउड ऐप्स पेश कर रहा है। बता दें कि इस फोन्स की कीमत 2500 रुपये से कम है।
- इन दोनों ही फोन्स में यूजर्स YouTube शॉर्ट्स का उपयोग कर सकेंगे। नोकिया का यह भी कहना है कि आप क्लाउड सर्विस की मदद से समाचार, मौसम अपडेट और क्रिकेट स्कोर भी जान सकते हैं।
- YouTube शॉर्ट्स के अलावा बीबीसी हिंदी, सोकोबैन, 2048 गेम और टेट्रिस जैसे 7 ऐप्स को आप इन फोन में एक्सेस कर सकते हैं।
Nokia 110 4G और Nokia 106 4G की कीमत
- कीमत की बात करें तो Nokia 110 4G को आप केवल 2,399 रुपये में खरीद सकते हैं।
- वहीं अगर आपNokia 106 4G को खरीदना चाहते हैं तो इस फोन की कीमत 2,199 रुपये है।
Nokia 110 4G और Nokia 106 4G के स्पेसिफिकेशंस
- फीचर्स की बात करें तो Nokia 106 4G में 1.8-इंच QVGA डिस्प्ले मिलता है, जिसे सीरीज 30+ ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ पे्श किया जा रहा है।|
- इस डिवाइस में वायर्ड और वायरलेस दोनों मोड के साथ FM रेडियो कनेक्टिविटी को सपोर्ट मिलता है।
- इसके अलावा इसमें इनबिल्ट MP3 प्लेयर मिलता है। बैटरी की बात करें तो इसमें 1,450mAh की बैटरी है, जो आठ घंटे तक चल सकता है।
- Nokia 110 4G में भी आपको यही डिस्प्ले, बैटरी और OS स्पेसिफिकेशन मिलता हैं। दोनों हैंडसेट में माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सपोर्ट मिलता है।