शानदार स्मार्टफोन निर्माता कंपनी NOKIA ने रशिया में कल एक इवेंट में अपने दो नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं. जिसमे नोकिया 3.1 और नोकिया 5.1 शामिल हैं. दोनों स्मार्टफोन की कीमत में करीब 4 हजार रु का अंतर रखा गया हैं. जहां नोकिया 3.1 आप 10,870 रुपए में खरीद सकते हैं. वहीं नोकिया 5.1 को आप 14,795 रु के साथ अपना बना सकते हैं. फिलहाल इनकी भारत में लॉन्चिंग सम्बंधित जानकारी मौजूद नहीं हैं.
नोकिया 3.1 के फीचर्स…
– नोकिया 3.1 की HD प्लस डिस्प्ले का आकार 5.2 इंच हैं.
– इसकी डिस्प्ले का रिजोल्यूशन 1440 x 720 हैं.
– इसमें 2जीबी/3जीबी रैम व 16जीबी/32जीबी की इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध हैं.
– नोकिया 3.1 में 13 MP का रियर कैमरा जबकि 8 MP का फ्रंट कैमरा मौजूद हैं.
– नोकिया 3.1 की बैटरी 2990mAh क्षमता वाली हैं.
नोकिया 5.1 के फीचर्स…
– नोकिया 5.1 की HD प्लस डिस्प्ले का आकार 5.5 इंच हैं.
– इसकी डिस्प्ले का रिजोल्यूशन 1080 x 2160 हैं.
– इसमें 2जीबी/3जीबी रैम व 16जीबी/32जीबी की इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध हैं.
– नोकिया 5.1 में 16 MP का रियर कैमरा जबकि 8 MP का फ्रंट कैमरा मौजूद हैं.
– नोकिया 5.1 की बैटरी 3000mAh क्षमता वाली हैं.