Nokia के इस फोन में चलेगा यूट्यूब

नोकिया का यह फीचर फोन स्टाइलिश और फंक्शनल डिजाइन के साथ आता है। कैरी करने के लिहाज से इसमें कोई दिक्कत नहीं होने वाली है। इसमें क्लियर विजुअल्स के लिए 2.7 इंच की QVGA डिस्प्ले दी गई है। इसमें गूगल मैप और यूट्यूब जैसे प्री-लोडेड ऐप मिलते हैं। इस फीचर फोन में रेड ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन मौजूद हैं।

स्मार्टफोन के इस युग में आज भी बहुत से लोग हैं, जिन्हें फीचर फोन ही पसंद आते हैं। ड्यूरेबिलिटी और फंक्शनैलिटी के लिहाज से आज भी फीचर फोन का अच्छा-खासा फैनबेस बना हुआ है। इन्हीं फीचर फोन में से एक Nokia 2780 Flip है, जो कनेक्टिविटी और मॉडर्न फीचर्स के साथ आता है। क्या यह फीचर फोन वाकई खरीदने के लायक है। यहां इसके फीचर्स के बारे में बताने वाले हैं।

स्टाइलिश और फंक्शनल डिजाइन
नोकिया का यह फीचर फोन स्टाइलिश और फंक्शनल डिजाइन के साथ आता है। कैरी करने के लिहाज से इसमें कोई दिक्कत नहीं होने वाली है। इसमें क्लियर विजुअल्स के लिए 2.7 इंच की QVGA डिस्प्ले दी गई है। वहीं, बाहरी डिस्प्ले का साइज 1.77 इंच है। इसे रेड, ब्लू, और ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है।

कनेक्टिविटी और मॉडर्न फीचर्स
इसमें कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE सपोर्ट, HD वॉयस कॉल और अमेरिका में AT&T, Verizon और T-Mobile की सुविधा दी गई है। फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2 और यूएसबी टाइप सी पोर्ट मिलता है। यह कई प्रीलोडेड ऐप और KaiOS के साथ आता है। इसमें यूट्यूब और गूगल मैप जैसे ऐप मिलते हैं।

परफॉर्मेंस और कैमरा
नोकिया 2780 फ्लिप में क्वालकॉम 215 मोबाइल प्लेटफॉर्म है, जो 4 जीबी रैम और 512 एमबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। यह जरूरी कामों के लिए बेहतरीन परफॉरमेंस देता है। यूजर माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 32 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। फोन में फ्लैश के साथ 5MP का रियर कैमरा है। यह बेसिक फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए बढ़िया है।

पावरफुल बैटरी लाइफ
नोकिया 2780 फ्लिप की सबसे बड़ी खूबी इसकी 1450mAh की रिमूवेबल बैटरी है, जो शानदार परफॉरमेंस देती है। यह 18 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम और लगभग 7 घंटे का टॉकटाइम देती है। लंबी बैटरी होने की वजह से फोन को बार-बार चार्ज करने का झंझट खत्म हो जाता है। $89.99 की कीमत वाला नोकिया 2780 फ्लिप ज्यादातर यूजर्स के लिए किफायती है और पैसे के हिसाब से बेहतरीन वैल्यू देता है। फोन रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए अच्छा विकल्प हो सकता है। कई सारे ऐसे काम हैं, जो इससे आसानी से किए जा सकते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com