Noise ColorFit Vivid Call 2 स्मार्टवॉच हाल ही में अनवील की गई है। इसमें जो बैटरी दी गई है उसे एक बार की चार्जिंग में 7 दिनों तक इस्तेमाल किया जा सकता है। फिलहाल ये अमेजन पर दिखी है और लॉन्च होने के बाद बिक्री के लिए भी यहीं उपलब्ध होगी। आइए इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में जान लेते हैं।
Noise ने हाल ही में ColorFit series के तहत एक नई स्मार्टवॉच का अनावरण किया है। इस स्मार्टवॉच का नया एडिशन ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर लाइव हो चुका है। इसको बहुत जल्द कई प्रीमियम फीचर्स के साथ लॉन्च किया जाएगा। यहां इसी के स्पेसिफिकेशन के बारे में बताने वाले हैं।
फीचर्स और डिजाइन
ColorFit Vivid Call 2 स्मार्टवॉच में 1.85 इंच की टीएफटी डिस्प्ले प्रदान की गई है। इसमें 150 से अधिक वॉच फेसेस दिए गए हैं। स्मार्टवॉच पांच कलर ऑप्शन्स के साथ पेश की जाती है। जिनमें जेट ब्लैक, फोरेस्ट ग्रीन, स्पेस ब्लू, सनसेट ऑरेंज और मैटल ब्लैक शामिल हैं। सभी स्मार्टवॉच को मैटेलिक स्ट्रेप के साथ जोड़ा गया है।
बैटरी लाइफ और कनेक्टिविटी
इस स्मार्टवॉच में जो बैटरी दी गई है उसे सिंगल चार्जिंग में नॉर्मल यूज पर 7 दिनों तक इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं, इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा दी गई है। इसमें Noise Buzz दिया गया है जो यूजर्स को रिसेंट कॉल को एक्सेस करने और डायल पैड को यूटिलाइज करने की सुविधा देता है।
हेल्थ फीचर्स
इसमें अनेकों हेल्थ फीचर्स दिए गए हैं। जिसमें हार्ट रेट मॉनिटर, Spo2 मॉनिटर, स्लीप ट्रैकिंग, स्ट्रैस मॉनिटर मिलता है। वहीं अन्य फीचर्स के तौर पर एआई वॉइस असिस्टेंट, कैल्कूलेटर, Hey Siri’ और ‘Okay Google’ शामिल हैं। इसे पानी और धूल से प्रतिरोधक बनाने के लिए आईपी 68 की मानक रेटिंग दी गई है।
कीमत
फिलहाल इसकी कीमत को स्पष्ट नहीं किया गया है। लेकिन लिस्टेड कीमत 3,499 रुपये है। यानी स्मार्टवॉच इसी कीमत के आसपास लॉन्च की जाएगी।