आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) के मॉड्यूल को ध्वस्त करने की दिशा में कदम उठाते हुए एनआईए ने आईएस के बेल्लारी मॉड्यूल में शामिल सात आतंकियों के खिलाफ गुरुवार को आरोपपत्र दाखिल किया। स्लीपर सेल के तौर पर काम करने के लिए युवाओं को मुजाहिदीन के रूप में भर्ती करने और कट्टरपंथी बनाने का आरोप इन आतंकियों पर लगाया गया है।
युवाओं को मुजाहिदीन के रूप में भर्ती करने का आरोप
स्लीपर सेल के तौर पर काम करने के लिए युवाओं को ‘मुजाहिदीन’ के रूप में भर्ती करने और कट्टरपंथी बनाने का आरोप इन आतंकियों पर लगाया गया है। इन आतंकियों में से छह ने सह-आरोपित मोहम्मद सुलेमान उर्फ मिनाज से ‘बायथ’ (वफादारी की शपथ) ली थी। सुलेमान ने खुद को समूह का अमीर घोषित किया था।
2025 तक का था यह प्लान
एनआईए ने कहा कि आतंकी 2025 तक भारत के प्रत्येक जिले में 50 स्लीपर सेल तैयार करने की आईएस की साजिश में शामिल थे। स्लीपर सेल को भारतीय सैनिकों, पुलिसकर्मियों और धार्मिक संगठनों के नेताओं पर गुरिल्ला हमले के लिए तैयार किया जा रहा था। आरोपित भारत सरकार के खिलाफ जिहाद छेड़कर भारत में खिलाफत प्रणाली स्थापित करने के लिए विस्फोटक बनाने में भी शामिल थे।
NIA ने इन आरोपियों के खिलाफ दाखिल किया आरोपपत्र
जिन आरोपितों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया गया था उनमें मोहम्मद सुलेमान उर्फ मिनाज, कर्नाटक निवासी मोहम्मद मुनीरुद्दीन, सैयद समीर और मोहम्मद मुजम्मिल, महाराष्ट्र निवासी अनस इकबाल शेख, झारखंड के मोहम्मद शाहबाज उर्फ जुल्फिकार और दिल्ली के शायन रहमान उर्फ हुसैन के रूप में की गई है।
आरोपितों पर भारतीय दंड संहिता, गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम, शस्त्र अधिनियम और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं।
NIA को मिले हैं कई आपत्तिजनक दस्तावेज
दिसंबर 2023 में दर्ज मामले की जांच कर रही एनआईए के मुताबिक, बेल्लारी माड्यूल आईएस की अलगाववादी और हिंसक विचारधारा से प्रेरित था। एनआईए ने जांच के दौरान विस्फोटक सामग्री, हथियार, जिहाद, खिलाफत, आइएस सहित विभिन्न आतंकी संगठनों द्वारा प्रकाशित फिदायीन हमलों से संबंधित पत्रिकाओं वाले डिजिटल उपकरण और भारत में इस्लामिक शासन स्थापित करने के लिए आईएस के रोडमैप को उजागर करने वाले कई आपत्तिजनक दस्तावेज/डाटा जब्त किए थे।
आरोपितों ने देश के विभिन्न हिस्सों में आतंकी हिंसा के लिए इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस बनाए थे। आरोपित ने बेल्लारी में ट्रायल ब्लास्ट को अंजाम दिया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal