महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा है कि एनआईए और महाराष्ट्र एटीएस एंटीलिया मामले से जुड़े सजिन वाजे केस की बहुत ही पेशेवर ढंग से जांच कर रही हैं।
मुंबई पुलिस के आयुक्त परमबीर सिंह को इसलिए पद से हटाया गया है कि जांच एजेंसियां बगैर अड़चन के पड़ताल कर सकें।
बता दें, मुंबई में मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर विस्फोटकों से लदी एसयूवी मामले को लेकर मुंबई पुलिस की क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट के प्रमुख सचिन वाजे को एनआईए ने गिरफ्तार किया है। वाजे अभी रिमांड पर हैं। वहीं एसयूवी के मालिक मनसुख हिरेन की मौत के मामले की एटीएस जांच कर रही है।