दिल्ली के घरों पर विमान से मानव मल गिराने के मामले में नागरिक विमानन महानिदेशालय (DGCA) के रुख को लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने नाराजगी जताई है। इसके साथ एनजीटी ने डीजीसीए को आगाह किया है कि भविष्य में ऐसा नहीं हो। वहीं, बार-बार ऐसा होने पर एनजीटी ने नाराजगी जताई है और साथ ही डीजीसीए को फटकार भी लगाई है।
शुक्रवार को सुनवाई के दौरान एनजीटी चेयरपर्सन जस्टिस आदर्श कुमार गोयल ने चेतावनी दी है कि अगर इसी महीने की 31 अगस्त तक आदेश का पालन नहीं किया जाता है, तो डायरेक्टर जनरल का वेतनमान रोक दिया जाएगा। बता दें कि इससे पहले 21 मई को हुई सुनवाई में डीजीसीए ने कहा था कि विमानों की उड़ान के दौरान आसमान में अपशिष्ट गिराना संभव नहीं है। इसी के साथ डीजीसीए ने एनजीटी में एक याचिका भी दायर की थी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal