महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्ववाली तीन दलों की महाविकास आघाड़ी सरकार की स्थिरता को लेकर जारी चर्चा के बीच शिवसेना सांसद संजय राउत ने विपक्ष के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से एक होटल में मुलाकात की। दोनों के बीच हुई चर्चा से राज्य की सियासत में नया मोड़ आ गया है।
शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने मुंबई के पांच सितारा होटल में देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की। बताया गया है कि यह मुलाकात काफी गुप्त रखी गई थी। दोनों नेताओं के बीच दोपहर डेढ़ बजे से लेकर करीब साढ़े तीन घंटे तक बातचीत हुई। दोनों ने साथ-साथ लंच भी किया। शिवसेना-भाजपा के नेताओं को इस मुलाकात की कोई पूर्व सूचना नहीं थी।
हालांकि दोनों नेताओं के बीच क्या चर्चा हुई। इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन इससे सूबे में राजनीतिक भूचाल आने की चर्चा शुरू हो गई है। इस मुलाकात को लेकर केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दावने पाटिल ने कहा कि इसका ज्यादा अर्थ निकालने की जरूरत नहीं है। कुछ दिन पहले मेरी भी राउत से मुलाकात हुई थी और साथ में चाय पी थी।
बता दें कि साल 2019 में विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा का साथ छोड़कर कांग्रेस-एनसीपी के साथ मिलकर महाविकास आघाड़ी सरकार बनाने में संजय राउत की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। चूंकि संजय राउज शिवसेना के मुखपत्र की संपादकीय में देवेंद्र फडणवीस पर लगातार निशाना साधते रहे हैं, इसलिए फडणवीस से राउत की मुलाकात को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
वहीं, विधान परिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दरेकर ने कहा कि संजय राउत शिवसेना के मुखपत्र सामना के लिए फडणवीस का साक्षात्कार (इंटरव्यू) लेना चाहते हैं। इसी मुद्दे पर यह मुलाकात हुई है। फडणवीस का कहना है कि उनका साक्षात्कार बिना काट-छांट के प्रकाशित किया जाए। बिहार चुनाव के बाद देवेंद्र फडणवीस साक्षात्कार देंगे। इस मुलाकात का कोई राजनीतिक कारण नहीं है।