आंध्र प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी टीडीपी के एनडीए से अलग होने के बाद अब बीजेपी को एक और झटका लग सकता है। महाराष्ट्र में पार्टी का पूर्व सहयोगी स्वाभिमानी शेतकारी संगठन यूपीए के साथ जा सकता है। संगठन के मुखिया राजू शेट्टी की ओर से जल्दी ही इस बारे में फैसला लिया जा सकता है। सोमवार को शेट्टी ने दिल्ली आकर कां ग्रेस चीफ राहुल गांधी से मुलाकात की थी।उनके साथ सीनियर कांग्रेस लीडर और पूर्व सीएम अशोक चव्हाण और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मोहन प्रकाश भी थे। चव्हाण ने हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि शेट्टी की यह मीटिंग किसानों की समस्याओं को लेकर थी। इसके अलावा किसानों के लिए काम करने वाले तमाम संगठनों की 29 मार्च को होने वाली मीटिंग को लेकर इस दौरान बात हुई।
चव्हाण ने कहा, ‘अब तक शेट्टी ने यूपीए जॉइन नहीं किया है। राज्य में कृषि संकट को लेकर ऐक्शन प्लान तैयार करने के लिए शेट्टी और राहुल गांधी के बीच यह पहली मीटिंग थी। कांग्रेस के महाअधिवेशन के दौरान भी राहुल गांधी ने कांग्रेस की नीतियों और खासतौर पर किसानों के मुद्दों पर बात रखी थी।’