दिल्ली के साथ एनसीआर के विभिन्न इलाकों में बुधवार को कहीं हल्की तो कहीं झमाझम बारिश हुई। गुरुवार को भी मौसम इसी तरह का बना रहेगा। वहीं, मौसम विभाग के अनुसार 11 और 12 अगस्त को राजधानी में तेज बारिश के आसार हैं।
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान राजधानी में औसतन 4.5 एमएम बारिश हुई। पालम में 23.7, आया नगर में 64.9, लोदी रोड में 3.7, रिज में 9, मंगेशपुर और पूसा में 4 मिलीमीटर बारिश हुई।
स्काईमेट के अनुसार इस समय मानसून टर्फ दिल्ली के दक्षिण में है। दक्षिण पूर्वी हवा बह रही है और उसमें नमी काफी अधिक है। अधिक नमी की वजह से बादल बन रहे हैं और कहीं-कहीं पर बारिश हो रही है। कहीं तेज और कहीं हल्की बारिश हो रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal