MWC 2024 : डुअल ओएस फीचर के साथ OnePlus Watch 2 हुई लॉन्च

वनप्लस ने अपने यूजर्स के लिए OnePlus Watch 2 लॉन्च की है। कंपनी ने इस वॉच को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2024) ने ग्लोबली पेश किया है। इस वॉच का खास फीचर डुअल ओएस और डुअल चिट आर्टिटेक्चर है।

OnePlus Watch 2 स्पेसिफिकेशन

1. वॉच 1.43 इंच, 466 x 466 pixels, AMOLED 326PPI screen, 600 nits तक ब्राइटनेस, 2.5D sapphire glass protection के साथ आती है।

2. नई वॉच Snapdragon W5 + BES 2700 प्रोसेसर के साथ लाई गई है।

3. वॉच Android 8.0 और बाद के एंड्रॉइड वर्जन सपोर्ट के साथ आती है।

4.वनप्लस वॉच 100+ वर्कआउट मोड्स के साथ लाई गई है।

5.वॉच 5ATM / 50 Meters+ IP68 वॉटर रेजिस्टेंट है।

6.वनप्लस की यह वॉच 500mAh बैटरी और स्मार्ट मोड के साथ 100hours तक यूज के साथ आती है।

7.वॉच में standalone music playback के लिए 32GB स्टोरेज मिलती है।

8.वनप्लस वॉच को Bluetooth 5.3, Dual frequency L1+L5 Beidou, GPS, Galileo, GLONASS, QZSS

ब्लूटूथ कॉलिंग के लिए माइक्रोफोन और स्पीकर के साथ लाया गया है।

9.वॉच Sleep tracking analysis, Acceleration sensor, Gyroscope sensor, Geomagnetic sensor, Optical heart rate, blood oxygen sensor, Ambient light sensor, Barometer sensor के साथ आती है।

कितनी है कीमत

OnePlus Watch 2 को कंपनी ने भारत में 24,999 रुपये में लॉन्च किया है।

इस वॉच की खरीदारी दो कलर ऑप्शन Black Steel और Radiant Steel में कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट Oneplus.in, , OnePlus store App, OnePlus Experience store और ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon.in, Flipkart.com, Myntra.com, Reliance, Croma से की जा सकती है।

वॉच की पहली ओपन सेल 4 मार्च दोपहर 12 बजे लाइव होगी।

पहली सेल– 4 मार्च, दोपहर 12 बजे

वेबसाइट– Oneplus.in, , OnePlus store App, OnePlus Experience store, Amazon.in, Flipkart.com, Myntra.com, Reliance, Croma

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com