भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा, हमने कब कहा कि एमएसपी खत्म होने वाली है? हमने तो ये कहा कि एमएसपी पर कानून बने यह किसानों के लिए फायदेमंद होगा।
देश में भूख से व्यापार करने वालों को बाहर निकाला जाएगा। देश में अनाज की कीमत भूख से तय नहीं होगी। प्रधानमंत्री को अपील करनी चाहिए कि विधायक और सांसद अपनी पेंशन छोड़ें उसके लिए यह मोर्चा धन्यवाद करेगा.
गाजीपुर सीमा पर भी सुरक्षा व्यवस्था काफी सख्त है। जिस स्थान पर किसानों ने मिट्टी डालकर फूल लगाए थे। उसे अभी भी पुलिस प्रशासन ने अपने कब्जे में ले रखा है।
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत कल हरियाणा के कुरुक्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे। रविवार को चरखी दादरी जिले में विशाल किसान जनसभा का आयोजन हुआ था।