MP में एक पुलिस कांस्टेबल ने 6 साल के बच्चे की गला दबा कर उतारा मौत के घाट…

Police Constable kills child in MP: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के दतिया (Datia) जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पुलिस वाले ने छह साल के बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस ने बुधवार को कहा कि भूखा लड़का कथित तौर पर एक कांस्टेबल से पैसे मांग रहा था, जिसने उसे मौत के घाट उतार दिया.

आरोपी कांस्टेबल गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार, घटना की सूचना दतिया जिले से मिली थी और घटना के तुरंत बाद आरोपी सिपाही रवि शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया. दतिया जिले के पुलिस अधीक्षक ने शर्मा को सेवा से बर्खास्त करने के लिए भोपाल स्थित पुलिस मुख्यालय को पत्र लिखा है.

4 मई को लापता हो गया था बच्चा

सूत्रों ने बुधवार बताया कि राज्य पुलिस के शीर्ष अधिकारी शर्मा को जल्द ही सेवा से बर्खास्त कर सकते हैं. पुलिस के अनुसार, छह साल का बच्चा 4 मई को लापता हो गया था. बच्चे के पिता एक छोटा सा सैलून चलाते हैं. लड़का उस दिन लापता हो गया था, जब शहर में मां पीतांबरा रथयात्रा के लिए वीआईपी का दौरा किया गया था.

ग्वालियर में मिला बच्चे का शव

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘5 मई को लापता लड़के के परिवार की शिकायत पर दतिया कोतवाली में अपहरण का मामला दर्ज किया गया था. उसी दिन ग्वालियर जिले के झांसी रोड क्षेत्र में एक लड़के का शव मिला था. जब स्थानीय पुलिस ने शव का मिलान किया था तो वो उसी बच्चे का निकला.

बच्चे के पैसे मांगने से चिढ़ गया था कांस्टेबल

बाद की जांच में पता चला कि लड़के का शव ग्वालियर के विवेकानंद चौराहा इलाके में ग्वालियर जिले के पुलिस प्रशिक्षण स्कूल में तैनात एक हेड कांस्टेबल शर्मा की गाड़ी से फेंका गया था. आरोपी ने पुलिस को बताया कि वो कुछ समय से डिप्रेशन में था और जब लड़का उससे पैसे की मांग करता रहा तो वो चिढ़ गया.

शव को सूनसान जगह पर फेंका

जब वो दतिया के पंचशील नगर में ड्यूटी पर था तो लड़का बार-बार पैसे मांगता रहा. दतिया एसपी ने बताया कि आरोपी चिढ़ गया, लड़के को अपनी कार के पास ले गया और फिर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. एसपी ने कहा कि आरोपी ने बाद में शव को अपनी कार के बूट में डाल दिया, ग्वालियर ले गया और शव को सुनसान जगह पर फेंक दिया. अधिकारी ने कहा, ‘शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है.’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com