उज्जैन : आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के देवलोक गमन पर गमगीन हुआ जैन समाज

संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के देवलोक गमन पर उज्जैन में ही नहीं बल्कि पूरे देश में प्रत्येक जैन समाज के लोगों में दुख की लहर छा गई। जिसने भी सुना एकदम आश्चर्यचकित रह गया, क्योंकि उनको मानने वाले, जानने वाले, समझने वाले, उनकी चरिया देखने वाले लाखों नहीं अपितु करोड़ों लोग थे जो जानते थे कि संतों में संत आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का जीवन किस प्रकार रहा है। 

उज्जैन में भी जैसे ही यह खबर सुबह सभी को पता लगी वैसे ही समाज के लोगों द्वारा उपवास एकाशन करते हुए मंदिरों में मत्रों के जप एवं पूजा पाठ और अभिषेक चलने लगा। समाज के कई लोगों ने अपने संपूर्ण प्रतिष्ठान बंद कर दिये। इसके साथ ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भावुक अंदाज में आचार्य श्री को श्रद्धांजलि अर्पित की।

उज्जैन में आयोजित भावपूर्ण विनयांजली सभा में उज्जैन कलेक्टर नीरज सिंह एवं पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा विन्यांजलि स्थल पर पहुंचे, उन्होंने भी श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम की अध्यक्षता संपूर्ण जैन समाज उज्जैन समाज सामाजिक संसद के अध्यक्ष अशोक जैन चाय वाले ने की तो कार्यक्रम का संचालन महासचिव सुनील जैन ट्रांसपोर्ट ने किया। संपूर्ण जानकारी सचिव एवं मीडिया प्रभारी सचिन कासलीवाल ने दी।

ये रहे शामिल
कार्यक्रम की विशेष रूपरेखा कार्य अध्यक्ष धर्मेंद्र सेठी, प्रसन्न बिलाला, अनुराग जैन, दिनेश जैन सुपर फार्मा, हीरालाल बिलाला, शैलेंद्र शाह, कमल जैन, राहुल जैन एडवोकेट, राहुल कटारिया, संदीप जैन इंजीनियर, दीपक जैन, राहुल जैन, भारत पंड्या, नितिन डोशी, कमल बड़जात्या,राहुल जैन,प्रदीप झंझरी, योगेंद्र बड़जात्या, विजयेंद्र सुपारी वाले, रूपेण सेठी, पंकज जैन, पुष्पा बज, स्नेहलता सोगानी, हीरालाल बिलाला, प्रशांत जैन, जीवनधर जैन, प्रियम जैन, पवन कासलीवाल आदि के विशेष भूमिका रही एवं सभी ने अपना उद्बोधन एवं विनियांजलि भी प्रस्तुत की।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com