पिछले साल गुजरात विधानसभा चुनावों में अपने बेहतर प्रदर्शन और पिछले साल नवंबर में हुए उपचुनाव में चित्रकूट सीट बरकरार रखने से उत्साहित कांग्रेस मुंगावली और कोलारस उपचुनाव में मतगणना के रूझानों से जीत को लेकर आश्वस्त दिख रही है।
अब तक की काउंटिंग में कांग्रेस को दोनों सीटों पर मिल रही बढ़त के बाद भोपाल स्थित कांग्रेस मुख्यालय में कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं। वह ढोल-नगाड़ों के बीच एक दूसरे को मिठाई खिला रहे हैं।
मुंगावली सीट पर 14 चरण की मतगणना पूरी हो चुकी है। कांग्रेस प्रत्याशी ब्रिजेंद्र सिंह यादव ने बीजेपी उम्मीदवार बाईसाब यादव से काफी बढ़त बनाए हुए हैँ। कांग्रेस को 3,222 से ज्यादा वोटों से बढ़त हासिल है।
कोलारस में बारह चरण की मतगणना पूरी हो चुकी है। कांग्रेस उम्मीदवार महेंद्र सिंह यादव और बीजेपी के देवेंद्र जैन के बीच कड़ा मुकाबला है। अब तक हुई गिनती में कांग्रेस उम्मीदवार अपनी कुल बढ़त बनाए हुए हैं। अभी यहां 11 राउंड की काउंटिंग होनी बाकी है।
मुंगावली और कोलारस उपचुनाव दिग्गज कांग्रेसी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बीच प्रतिष्ठा का सवाल बना हुआ है। दोनों सीटें गुना लोकसभा क्षेत्र में आती हैं, जो कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के खानदान का प्रभाव क्षेत्र रहा है।
सिंधिया के लिए अपने गृह क्षेत्र में दोनों सीटों को बरकरार रखना प्रतिष्ठा की लड़ाई है क्योंकि वह खुद को इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के चेहरे के तौर पर देख रहे हैं।
यह उपचुनाव सत्ताधारी बीजेपी और विपक्षी कांग्रेस के लिए सिंहासन के सेमीफाइनल की तरह हैं क्योंकि इस साल के आखिर में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं। और इन दो विधानसभा के नतीजे मतदाताओं के मूड को बताने वाले समझे जा रहे हैं। इन चुनावों के नतीजों से नेताओं को जमीनी हकीकत का पता चल जाएगा।