निर्देशक: राजकुमार गुप्ता
कास्ट: अजय देवगन, इलियाना डीक्रूज, सौरभ शुक्ला, सानंद वर्मा
अवधि: 2 घंटा 8 मिनट
रेटिंग: 3.5 स्टार
जब आपको बॉलीवुड थ्रिलर फिल्मों से शिकायत होने लगे और फिल्मों में वही घिसी पिटी कहानी सी दिखने लगे तो इसी बीच एक फिल्म आती है ‘रेड’। जो आपकी सारी शिकायतों को दूर कर देती है। जबरदस्त एक्टिंग, दमदार स्क्रिप्ट और कसी हुई एडिटिंग का एक बेहतरीन मिश्रण है फिल्म ‘रेड’। फिल्म देखते हुए आप सोचने लग जाते हैं कि आखिर निर्देशक राजकुमार गुप्ता इतने सालों से कहां थे। इससे पहले राजकुमार गुप्ता ने ‘घनचक्कर’ फिल्म की थी जो बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई थी, हालांकि उन्होंने ‘आमिर’ और ‘नो वन किल्ड जेसिका’ जैसी फिल्में की हैं जिसने क्रिटिक्स के साथ-साथ दर्शकों की भी खूब वाहवाही लूटी। अब एक बार फिर राजकुमार गुप्ता ने वापसी की है ‘रेड’ के जरिए, जो कि एक पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म है।
फिल्म की कहानी 1981 के बैकग्राउंड पर बनीं एक सच्ची घटना पर आधारित है। जो कि इनकम टैक्स अधिकारी शरद प्रसाद पांडे से प्रेरित है। जिन्होंने एक व्यापारी सरदार इंद्र सिंह के घर पर साल 1981 में छापा मारा था और एक करोड़ 60 लाख रुपए का कैश और सोना बरामद किया था। यह रेड 18 घंटे तक चली थी और इसमें 45 लोग लगातार सिर्फ नोट गिनने के लिए बैठे थे।
फिल्म ‘रेड’ की टैगलाइन है- हीरो हमेशा यूनिफॉर्म में नहीं आते। बॉलीवुड फिल्मों में जहां हम ज्यादातर एक्शन हीरो को पुलिस या आर्मी की यूनिफॉर्म में भिड़ते देखते हैं वहीं इस फिल्म में अजय देवगन एक ऐसे हीरो के रोल में हैं जो बिना वर्दी के अपना दम दिखाते हैं। अजय देवगन को देखकर ‘सिंघम’ और ‘गंगाजल’ की याद आती है जहां वह दमदार डायलॉग्स बोलते नजर आए थे और लोगों की जुबां पर चढ़ गए थे। वहीं इस फिल्म के डॉयलॉग्स की बात करें तो इसे लिखा है ‘पिंक’ फेम रितेश शाह ने। इसके लिए उनकी जितनी तारीफ की जाए कम है।
अजय देवगन ने फिल्म में जबरदस्त एक्टिंग की है। जहां कई बार आप उनके लिए तालियां बजाने पर मजबूर हो जाएंगे। वहीं सौरभ शुक्ला निगेटिव किरदार में हैं उन्होंने एक ताकतवर नेता का रोल किया है। जो अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीत लेते हैं। फिल्म की कमजोर कड़ियों की बात करें तो गाने और भी अच्छे हो सकते थे। ‘सानूं इक पल चैन ना आवे सजना तेरे बिना…’ का रीमेक बनाया गया लेकिन वह लोगों की जुबां पर नहीं चढ़ पाया।
प्रमोशन के साथ फिल्म का बजट करीब 35 करोड़ है। वैसे तो फिल्म ने सैटेलाइट, डिजिटल और ओवरसीज राइट्स के साथ अच्छी कमाई कर ली है। गौरतलब है कि ‘पद्मावत’ के बाद यह सबसे बड़ी रिलीज है। इसे देश में कुल 3,400 स्क्रीन्स मिले हैं जबकि विदेशों में इसे 369 स्क्रीन्स मिले हैं।