Motorola Edge 50 Neo दमदार खूबियों से लैस

मोटोरोला ने कुछ दिन पहले Motorola Edge 50 Neo लॉन्च किया था। इस फोन में 68W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली बड़ी बैटरी दी गई है। साथ ही फोन को ज्यादा सेफ बनाने के लिए MIL-STD 810H और IP68 रेटिंग भी मिली हुई है। यह केवल एक ही वेरिएंट और चार कलर ऑप्शन में आता है। इसमें और भी कई दमदार खूबियां हैं।

मोटोरोला ने हाल ही में एज सीरीज में दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। एज 50 नियो और एज 50 प्रो। Motorola Edge 50 Neo कई दमदार खूबियों के साथ आता है। इसमें 68W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली बैटरी दी गई है। पानी और धूल से सेफ रखने के लिए इसे IP रेटिंग भी मिली हुई है। ऐसे में अगर आप इस लेटेस्ट फोन को खरीदना चाहते हैं तो यहां पांच प्वाइंट में बताने वाले हैं, कि इस फोन को खरीदना कितना सही डील है।

डिस्प्ले और डिजाइन
एज 50 नियो में 6.4 इंच का फ्लैट pOLED 120Hz LTPO डिस्प्ले है। इसका रेजॉल्यूशन 1.5K और ब्राइटनेस 3000 निट्स तक की है। इसमें मिलने वाली फ्लैट स्क्रीन उन लोगों को पंसद आ सकती है, जिन्हें फ्लैट स्क्रीन वाले फोन चलाना अच्छा लगता है। फोन MIL-STD 810H और IP68 रेटिंग के साथ आता है। जो इसे ज्यादा टिकाऊ, पानी और धूल से सेफ बनाती है। बैक पर प्रीमियम वीगन लैदर फिनिश मिलता है।

परफॉर्मेंस और सॉफ्टेवयर
Edge 50 Neo में 8GB रैम के साथ मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 प्रोसेसर है, जो रोजमर्रा के टास्क आसानी से हैंडल कर सकता है। डिवाइस एंड्रॉइड 14 पर रन करता है। नियो को पांच साल के ओएस अपडेट और 5 साल तक के सिक्योरिटी अपडेट मिले हुए हैं।

कैमरा
Edge 50 Neo में Sony LYT-700C सेंसर के साथ 50MP का मेन कैमरा, 13MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 30x हाइब्रिड जूम के साथ 10MP का टेलीफोटो कैमरा और 32MP का फ्रंट कैमरा है।

बैटरी और चार्जिंग
स्मार्टफोन 4310 mAh की बैटरी से पावर लेता है। इसे 68W टर्बो चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिला हुआ है।

प्राइस और कलर
एज 50 नियो की कीमत 23,999 रुपये है, जो कि 8GB+256GB के लिए है। इसे केवल एक ही स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया जाता है। इसमें Nautical Blue, Latte, Grisaille और Poinciana कलर मिलते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com