Motorola के 4 शानदार स्मार्ट टीवी भारत में लॉन्च, Flipkart सेल में करे खरीददारी, जाने कीमत

 Motorola की तरफ से भारत में 4 स्मार्ट टीवी को लॉन्च किया गया है। यह स्मार्ट टीवी 4 स्क्रीन साइज 32 इंच, 40 इंच, 43 इंच और 55 इंच में आते हैं। 32 इंच स्क्रीन HD, 40 इंच स्क्रीन फुल HD, 43 इंच और 55 इंच स्क्रीन 4K रेजॉलूशन सपॉर्ट करती हैं।

कीमत 

Motorola का नया 55 इंच अल्ट्रा एचडी टीवी मॉडल को भारत में 40,999 रुपये में लॉन्च किया गया  है। Motorola Revou सीरीज की अगली टीवी 43 इंच अल्ट्रा एचडी टीवी होगा। इसकी शुरुआती कीमत 30,999 रुपये है। Motorola ZX2 सीरीज एक अफोर्डेबल रेंज वाली स्मार्ट टीवी है। इस सीरीज की Motorola ZX2 HD Ready TV 13,999 रुपये में आएगी और Motorola ZX2 40 इंच फुल एचडी टीवी की कीमत 19,999 रुपये है। इन सभी स्मार्ट टीवी की बिक्री 15 अक्टूबर से ई-कॉमर्स साइट Flipkart से शुरू होगी।

स्पेसिफिकेशन्स 

Motorola के स्मार्ट टीवी Flipkart Big Billion days सेल का हिस्सा होंगे। नए स्मार्ट टीवी एंड्राइड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेंगे। Motorola के सभी स्मार्ट टीवी एंड्राइड 10 पर काम करेंगे। इनमें 1.5GHz क्वाड कोर प्रोसेसर, 2 जीबी की रैम और Mali-G52 जीपीयू दिया गया है। मोटोरोला ZX2 रेंज में 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज और मोटोरोला Revou रेंज में 32 जीबी की स्टोरेज दी गई है।Motorola की प्रीमियम Revou सीरीज के 55 और 43 इंच वाले दोनों स्मार्ट टीवी 32GB और 40 और 32 इंच वाले अफोर्डेबल स्मार्ट टीवी 16GB स्टोरेज के साथ आएंगे।

कनेक्टिविटी 

Motorola के सभी टीवी डॉल्बी एटमॉस, डॉल्बी ऑडियो, डॉल्बी स्टूडियो साउंड, डॉल्बी विजन और एचडीआर 10 सपॉर्ट करते हैं। 55 इंच वाले स्मार्ट टीवी में दो स्पीकर और दो ट्वीटर्स के साथ 50W का साउंड आउटपुट मिलता है, जबकि 43 इंच में दो स्पीकर्स के साथ 24W का साउंड आउटपुट दिया गया है। मोटोरोला ZX2 रेंज की बात करें तो इनमें दो स्पीकर और दो ट्वीटर्स के साथ 40W का साउंड आउटपुल दिया गया है। Motorola Revou रेंज की स्मार्ट टीवी spacematic stand के साथ आएगी, जो मेटल वायर फिनिश में रहेगा। साथ ही इसमें ड्यूल टोन Swedish Linen finish और इंटीग्रेटेड साउंडबार के साथ आएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com