Motorola ने ली लैपटॉप मार्केट में एंट्री, लॉन्च किया Moto Book 60

मोटोरोला ने भारत में अपना Moto Book 60 लैपटॉप लॉन्च कर दिया है। ये देश में लेनोवो के स्वामित्व वाले ब्रांड का पहला लैपटॉप है। लैपटॉप 14-इंच 2.8K OLED डिस्प्ले और 65W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 60Wh बैटरी के साथ दो कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है। इसे Intel Core 7 240H प्रोसेसर के साथ 32GB RAM और 1TB तक स्टोरेज के साथ कॉन्फिगर किया जा सकता है। नया Moto Book 60 लैपटॉप अगले हफ्ते से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

भारत में Moto Book 60 की कीमत

Intel Core 5 सीरीज प्रोसेसर वाले Moto Book 60 के 16GB RAM + 512GB वर्जन की कीमत 69,999 रुपये है। इस मॉडल को 61,999 रुपये की स्पेशल लॉन्च प्राइस पर खरीदा जा सकता है। वहीं, Intel Core 7 सीरीज प्रोसेसर वाले 16GB + 512GB और 16GB + 1TB वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: 74,990 रुपये और 78,990 रुपये है। लॉन्च डिस्काउंट के साथ, इन्हें 73,999 रुपये (512GB) और 73,999 रुपये (1TB) में खरीदा जा सकता है।

मोटो बुक 60 ब्रॉन्ज़ ग्रीन और वेज वुड कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। मोटोरोला द्वारा पेश किया जाने वाला पहला लैपटॉप 23 अप्रैल को दोपहर 12 बजे IST पर फ्लिपकार्ट के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

Moto Book 60 के स्पेसिफिकेशन्स

Moto Book 60 विंडोज 11 होम ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और इसमें 14-इंच 2.8K (1,800×2,880 पिक्सल) OLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 500 निट्स पीक ब्राइटनेस है। डिस्प्ले में डॉल्बी विजन, HDR सपोर्ट है और यह TÜV रीनलैंड लो ब्लू लाइट और फ्लिकर फ्री सर्टिफिकेशन के साथ आता है। इसमें बटनलेस मायलर टचपैड है। इसे इंटेल कोर 7 240H और इंटेल कोर 5 210H प्रोसेसर ऑप्शन्स में इंटीग्रेटेड इंटेल ग्राफिक्स के साथ पेश किया गया है। इसमें 32GB तक DDR5 RAM और मैक्जिमम 1TB PCIe 4.0 SSD स्टोरेज है।

यूजर्स को Moto Book 60 पर प्राइवेसी शटर के साथ 1080p वेबकैम और Windows Hello फेस रिकग्निशन के लिए IR कैमरा मिलेगा। इसमें मिलिट्री-ग्रेड (MIL-STD-810H) ड्यूरेबिलिटी है। लैपटॉप में Dolby Atmos और 2W ऑडियो आउटपुट के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.4 और वाई-फाई 7 है।

Moto Book 60 में दो USB Type-A 3.2 Gen 1 पोर्ट, दो USB Type-C 3.2 Gen 1 पोर्ट, एक डिस्प्लेपोर्ट 1.4, एक HDMI पोर्ट, एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट और एक 3.5mm ऑडियो जैक है। लैपटॉप में कई AI-बेस्ड सुविधाएं हैं। ये PC, फोन, टैबलेट और TV पर आसानी से डेटा को पेयर करने और ट्रांसफर करने के लिए स्मार्ट कनेक्ट, स्मार्ट क्लिपबोर्ड और फाइल ट्रांसफर के साथ भी आता है।

ये फर्मवेयर TPM 2.0 सुरक्षा चिप के साथ आता है। Moto Book 60 में 65W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 60Wh की बैटरी है। इसका मेजरमेंट 313.4 x 221 x 16.9 मिमी और वजन 1.39 किलोग्राम है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com