पिछले काफी समय से खबरे सामने आ रही है कि Motorola भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी रही है। वहीं अब कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि करते हुए खुलासा कर दिया है कि G सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन पेश किए जाएंगे। इन स्मार्टफोन को Moto G60 और Moto G40 Fusion नाम से बाजार में उतारा जाएगा। स्मार्टफोन के नाम का खुलासा करने के साथ ही कंपनी ने इनके डिजाइन और उपलब्धता की भी जानकारी शेयर की है।
Moto G60 और Moto G40 Fusion को लेकर कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें जानकारी दी गई है कि ये दोनों स्मार्टफोन एक्सक्लूसिवली ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर उपलब्ध होंगे। हालांकि, अभी इनकी लॉन्च डेट की घोषणा नहीं की गई है लेकिन पोस्ट के बाद उम्मीद की जा रही है कि यूजर्स को इनके लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। लेकिन कंपनी ने अपकमिंग फोन के नाम के साथ ही इनका डिजाइन भी जारी कर दिया है।
ऐसा है Moto G60 और Moto G40 Fusion का डिजाइन
Moto G60 के डिजाइन की बात करें तो यह गोल्ड कलर वेरिएंट में आएगा। इसमें सेल्फी कैमरे के लिए पंच होल डिस्प्ले डिजाइन दिया गया है और यह स्लिम बेज़ेल्स के साथ आता है। फोन के बैक पैनल में फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। वहीं राइड साइड वॉल्यूम और पावर बटन दिए गए हैं। सामने आई लीक्स के अनुसार इस स्मार्टफोन में 108MP का रियर कैमरा और 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले दिया जा सकता है।