BHIM App– BHIM ऐप काफी पॉपुलर है और यह UPI पर आधारित पेमेंट ऐप है. इससे सीधे बैंक अकाउंट्स लिंक होते हैं और ट्रांजेक्शन किसी वॉलेट के जरिए नहीं बल्कि डायरेक्ट अकाउंट में होते हैं. यह ऐप एंड्रॉयड और iOS के लिए उपलब्ध है और इसका यूजर इंटरफेस काफी आसान है. यह पीएम मोदी द्वारा लॉन्च किए गए मुख्य ऐप्स में से एक है. इस ऐप को 30 दिसंबर 2016 को लॉन्च किया गया था, यानी अभी इसे दो साल भी नहीं हुए हैं. गूगल प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग 4.1 है और इस एंड्रॉयड पर 10 मिलियन बार डाउनलोड किया गया है.
Umang App– उमंग ऐप यानी Unified mobile application for new age govt. इसे मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक और कम्यूनिकेशन और आईटी ने बनाया है. इसमें नेशनल ई गवर्नेंस की भी सहभागिता है. यह ऐप दरअसल सभी सरकारी डिपार्टमेंट को एक प्लेटफॉर्म पर लाता है और यहां से लोग अलग अलग स्कीम का लाभ उठा सकते हैं. गूगल प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग 4.4 है और इसे एंड्रॉयड पर 5 मिलियन लोगों ने डाउनलोड किया है.
mPassport seva
पासपोर्ट बनाने की प्रक्रिया आसान बनाने के मकसद से पासपोर्ट सेवा ऐप लॉन्च किया गया. इसके जरिए लोग पासपोर्ट सेवा केंद्र की जानकारी पा सकते हैं, आवेदन की स्थिति जान सकते हैं और साथ ही पासपोर्ट से जुड़ी जानकारियां भी ले सकते हैं. गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप की रेटिंग कम है और यह 3.9 ही है. इसे सिर्फ 1 मिलियन एंड्रॉयड यूजर्स ने ही डाउनलोड किया है.
MyGov
इस ऐप को लॉन्च करने का मकसद लोगों को सरकार के साथ कम्यूनिकेट करने का एक प्लेटफॉर्म देना है. यहां से यूजर्स सरकार को सलाह दे सकते हैं, आईडियाज दे सकते हैं या किसी पॉलिसी में कुछ बदलाव के बारे में बता सकते हैं. गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप की रेटिंग 4.2 है, लेकिन डाउनलोड कम हैं. इसे एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर सिर्फ 5 लाख बार डाउनलोड किया गया है. पहले कुछ कॉमेन्ट्स में लोगों ने इसकी तारीफ की है, लेकिन काफी लोगों ने इसकी शिकायतें भी की हैं.
mAadhaar App
mAadhaar ऐप फिलहाल एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के लिए ही है. आधार कार्ड है तो फिर इस ऐप की क्या जरूरत है ये सवाल आपके मन में भी होगा. दरअसल इस ऐप के जरिए आप किसी भी सर्विस प्रोवाइर्स के पास eKYC करा सकते हैं. यहां से यूजर्स आधार का QR कोड सेंड कर सकते हैं और यूजर्स चाहें तो इस ऐप के जरिए अपना बायोमेट्रिक डेटा ब्लॉक भी कर सकते हैं. यहां से आधार में अपडेट भी कर सकते हैं. गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप की रेटिंग सिर्फ 3.1 ही है, लेकिन इसे 5 मिलियन बार डाउनलोड किया गया है.
गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप के लिए नेगेटिव रिव्यू ज्यादा हैं और लोगों ने कहा है कि यह ऐप ठीक से काम नहीं करता. कुछ लोगों ने लिखा है कि यह ऐप सिर्फ मजाक के लिए लाया गया है और इससे कोई फायदा नहीं हुआ है कभी. आप रिव्यू सेक्शन में जाएंगे तो शुरुआती काफी कॉमेन्ट्स में इसे 1 स्टार देकर इसकी खामियों के बारे में लोगों ने लिखा है.
mKavach
सरकार ने फरवरी 2017 में एंड्रॉयड यूजर्स के लिए स्मार्टफोन सिक्योरिटी ऐप लॉन्च किया था. इस ऐप का मकसद स्मार्टफोन में किसी अन ऑथराइज्ड वाईफाई, कैमरा और ब्लूटूथ ऐक्सेस से बचाना है. इसमें ऐप को लिमिट यानी रेस्ट्रिक्ट करने का भी फीचर है. इसके अलावा इससे यूजर्स कॉल और एसएमएस भी ब्लॉक कर सकते हैं. दावा किया गया है कि यह ऐप मैलवेयर से स्मार्टफोन को सुरक्षित करता है. एंड्रॉयड के गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप की रेटिंग 4.4 है और इसे सिर्फ 1 लाख बार ही डाउनलोड किया गया है. इसके रिव्यू मिक्स्ड हैं यानी कुछ लोगों ने इसे फायदेमंग बताया है तो कुछ लोगों ने इस ऐप को बकवास भी बताया है. 4 स्टार रेटिंग्स ज्यादा है.