यूपीए सरकार के दौरान पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की कायराना हरकतों पर सबसे कड़ी प्रतिक्रिया देने वाले राजनेताओं में नरेन्द्र मोदी भी थे. अब पिछले तीन सालों से हिन्दुस्तान की सरजमीं पर उनकी हुकुमत है. मोदी सरकार की तीसरी सालगिरह पर आइए यह जानने की कोशिश करते हैं कि देश के गौरव की रक्षा करने का प्रण लेने वाले मोदी की सत्ता में हमारी देश की सरहद कितनी मजबूत हुई.
युद्ध विराम उल्लंघन की घटनाएं बढ़ी
रिपोर्ट्स के मुताबिक मोदी के सत्ता संभालने के बाद युद्ध विराम उल्लंघन की घटनाएं बढ़ी हुई नजर आती हैं. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 2016 में एलओसी पर कुल 228 बार सीजफायर का उल्लंघन किया गया जबकि अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर 211 बार. जम्मू-कश्मीर के पूंछ सेक्टर में इस साल मार्च के महीने में 4 बार सीजफायर का उल्लंघन हुआ. अप्रैल में पूंछ और राजौरी सेक्टर में कम से कम 7 बार युद्ध विराम का उल्लंघन किया है.