एजेंसी/ नई दिल्ली : भारतीय खिलाडी लिएंडर पेस और टेनिस सनसनी सानिया मिर्ज़ा ने फ़्रेंच ओपन टेनिस के मिक्स्ड डबल्स मुक़ाबले में अच्छी शुरुआत करते हुए अपने-अपने पार्टनर्स के साथ पहले राउंड के मुकाबले में आसानी से जीत दर्द कर ली. सानिया मिर्ज़ा और क्रोएशिया के इवान डॉडिग की जोड़ी ने फ़्रांस की मैटिल्ड योहान्सन और ट्रिस्टान लमासीन की जोड़ी को आसानी से 6-4 और 6-3 से हरा दिया.
वही दूसरी ओर कई ग्रैंड स्लैम ख़िताब जीत चुके लिएंडर पेस और स्विट्ज़रलैंड की मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने भी पहले दौर में आसान जीत दर्ज़ की. पहले दौर के मैच में हिंगिस और पेस ने जर्मनी की अना लेना ग्रोएनफ़ील्ड और कोलंबिया के रॉबर्ट फ़ारा की जोड़ी को 6-4 और 6-4 से हराया. लिएंडर पेस फ़्रेंच ओपन के पुरुषों के डबल्स में भी दूसरे राउंड में पहुँच गए हैं.
वे पोलैंड के मारसिन माताकोवस्की के साथ डबल्स खेल रहे हैं. जबकि सानिया और मार्टिना हिंगिस की दिग्गज जोड़ी भी महिलाओं के डबल्स के दूसरे दौर में पहुँच गई है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal