Mirzapur 2: कोरोना वायरस से बचाव के लिए देश में तीन मई तक लॉकडाउन है। इस लॉकडाउन के दौरान लोगों का झुकाव ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स की ओर बढ़ा है। ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को इसका फायदा भी हुआ है। उनके सब्सक्राइबर्स में अच्छी-ख़ासी बढ़ोत्तरी हुई है। प्लेटफॉर्म्स दर्शकों का ख्याल भी रख रहे हैं और लगातार नए कंटेंट लेकर आ रहे हैं। हालांकि, इन सबके बीच अमेज़न प्राइम वीडियो के सामने एक समस्या भी खड़ी हो गई है। फैंस लगातार सवाल पूछ रहे हैं कि क्राइम सीरीज़ मिर्ज़ापुर का दूसरा सीज़न कब रिलीज़ होगा?

मचा रखा है बवाल
यह एक पुराना सवाल है, जो लगातार अमेज़न प्राइम वीडियो से लगातार पूछा रहा है। लेकिन लॉकडाउन होने के बाद दर्शकों में एक किस्म की बैचनी देखी जा रही है। अमेज़न कोई भी नई घोषणा करता है, तो पहला सवाल यही आता है कि मिर्ज़ापुर का दूसरा सीज़न कब रिलीज़ होगा?
मंगलवार को अमेज़न ने अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस के तले बन रही एक नई सीरीज़ को लेकर घोषणा की। इसके बाद सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर यही सवाल पूछा जा रहा है। ट्विटर पर एक यूजर ने बायकॉट की धमकी दे दी। यूजर ने लिखा, ‘मत देखिए कोई भी दूसरी सीरीज़, जब तक मिर्ज़ापुर सीज़न 2 रिलीज़ नहीं कर देते हैं। मज़ाक बना रखा है। यूजर्स की कोई इज्जत नहीं है। कभी भी ढ़ंग से जवाब नहीं देंगे कि रिलीज़ डेटे क्या है?’
इससे पहले अमेज़न प्राइम वीडियो ने ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज़’ का दूसरा सीज़न रिलीज़ किया है। जब इसको लेकर अमेज़न ने घोषणा की, तब भी यही सवाल पूछा गया। फैंस में एक किस्म की बैचनी देखी जा रही है।
जैसे लोग होते हैं, वैसे लोक होते हैं। #NewSeriesOnPrime pic.twitter.com/RQgjkNpacA
— amazon prime video IN (@PrimeVideoIN) April 21, 2020
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal