गत चैंपियन मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में डब्ल्यूपीएल 2024 का एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले की विजेता टीम का फाइनल में सामना दिल्ली कैपिटल्स से रविवार को होगा। एमआई और आरसीबी के बीच रोमांचक मैच का लाइव प्रसारण और स्ट्रीमिंग फ्री में ऐसे देख सकते हैं।
गत चैंपियन मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच शुक्रवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में विमेंस प्रीमियर लीग 2024 का एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच की विजेता टीम का सामना रविवार को फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स से होगा।
गत चैंपियन मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स के खिलाफ रिकॉर्ड 190 रन के लक्ष्य को हासिल करके प्लेऑफ में जगह पक्की की थी। हालांकि, हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व वाली मुंबई इंडियंस को अपने आखिरी लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथों सात विकेट की शिकस्त का सामना करना पड़ा था। स्मृति मंधाना के नेतृत्व वाली आरसीबी ने एमआई के खिलाफ तीन विकेट खोकर 113 रन का लक्ष्य हासिल किया था।
मुंबई और आरसीबी के बीच एलिमिनेटर मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है। मुंबई अपनी पिछली हार का बदला लेना चाहेगी जबकि आरसीबी की टीम पहली बार डब्ल्यूपीएल के फाइनल में पहुंचने के लिए अपना जोर लगाएगी। चलिए जानते हैं कि एलिमिनेटर मैच का प्रसारण और स्ट्रीमिंग आप कब, कहां और कैसे देख सकते हैं।
MI vs RCB के बीच एलिमिनेटर मैच कब खेला जाएगा?
मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच एलिमिनेटर मुकाबला 15 मार्च यानी शुक्रवार को खेला जाएगा।
MI vs RCB के बीच एलिमिनेटर मैच कहां खेला जाएगा?
मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच एलिमिनेटर मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।
MI vs RCB के बीच एलिमिनेटर मैच कितने बजे शुरू होगा?
मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच एलिमिनेटर मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। टॉस आधे घंटे पहले यानी शाम 7 बजे होगा।
MI vs RCB के बीच एलिमिनेटर मैच का लाइव प्रसारण किस चैनल पर होगा?
मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच एलिमिनेटर मैच का लाइव प्रसारण आप स्पोर्ट्स18 चैनल पर देख सकते हैं।
MI vs RCB के बीच एलिमिनेटर मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच एलिमिनेटर मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप जिओ सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर फ्री में देख सकते हैं।