एजेंसी/ इस्लामाबाद : अमेरिका के साथ एफ-16 लड़ाकू विमान डील रद्द होने के बाद अब पाकिस्तान रुस के साथ एमआई-35 लड़ाकू विमानों की खरीदी के लिए समझौता करने की कोशिश कर रहा है। अगले दो माह में दोनों देशों के बीच यह रक्षा सौदा होने की उम्मीद जताई जा रही है। उपरोक्त जानकारी पाकिस्तान के रक्षा उत्पादन मंत्री राणा तनवीर ने दी।
पत्रकारों के साथ बातचीत में राणा ने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि हम इस परियोजना को दो महीनों में अंजाम दे सकेंगे। पाकिस्तान और रूस ने चार एमआइ-35 लड़ाकू हेलीकाप्टर खरीद सौदे पर पिछले वर्ष अगस्त में समझौता किया था। शीत युद्ध काल में दोनों एक दूसरे से भिन्न सिरे पर रहे थे। यह उन दोनों के बीच पहला बड़ा रक्षा सौदा होगा।
1980 के दशक में सोवियत संघ ने अमेरिका के धुर सहयोगी कहे जाने वाले पाकिस्तान को सैनिक साजोसामान की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया था। दोनो देशों ने आपस के संबंधों को सुधारने के लिए नवंबर 2014 में द्विपक्षीय रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर किया था।