फिल्म अभिनेत्री राधिका आप्टे ने मुंबई में पत्रकारों से हुई बातचीत के दौरान इन दिनों देश में चल रहे मी टू अभियान का समर्थन तो किया लेकिन इस बारे में कोई बात करने से साफ़ मना कर दिया।
राधिका आप्टे ने कहा कि वह सौ प्रतिशत इस अभियान के समर्थन करती हैं लेकिन वह प्रतिदिन आ रहे नए नामों पर एक एक करके बात करने के बजाय सभी नामों पर एक साथ बात कर कोई रास्ता निकालने का इंडस्ट्री की तरफ़ से चल रहे प्रयास का समर्थन करती हैं ताकि महिलाओं के लिए काम करने की जगह सुरक्षित हो सकेl
इस बारे में राधिका आप्टे कहती हैं, मैंने संगठन का पद छोड़ दिया है l मैं व्यक्तिगत तौर पर एजेंसी के सम्पर्क में हूँ l एजेंसी इस बात का ध्यान रख रही है कि हर किसी को एजेंसी से जुड़े हुए व्यक्ति को इसपर अपडेट किया जाएl मैं MeToo अभियान की शत प्रतिशत समर्थक हूँl एक अभियान भी चल रहा है l
तो मैं इस अभियान की समर्थक हूँl मेरे लिए क्वान एजेंसी से जुड़े हुए लोगों ने सहायता की हैl मेरे उनके साथ अच्छे संबंध है और वह लोग अभी अभी एक्शन ले रहे हैl देखिये अभी और भी नाम आयेंगेl मैं हर एक केस को लेकर नहीं बोलूंगीl एक इंडस्ट्री के तौर पर हम एक साथ आ रहे हैं और एक रास्ता ढूढ रहे है ताकि कोई हल निकल सकेl ताकि काम करने के लिए सही वातावरण बन सकेंl’
गौरतलब है कि राधिका आप्टे उसी क्वान एजेंसी से जुड़ी थीं, जिनके हेड को मी टू अभियान के अंतर्गत नाम आने पर पद छोड़ने के लिए कहा गया और उन्होंने छोड़ दियाl इन दिनों बॉलीवुड में MeToo की बाढ़ सी आई है और कई सनसनीखेज खुलासे हुए हैंl जिनमें महिलाओं ने कई कलाकारों और निर्देशकों पर यौन शोषण करने का आरोप लगाया हैl