Meta ने पूरे एक महीने की टेस्टिंग के बाद यूरोप में इंस्टाग्राम और फेसबुक के लिए एड फ्री सब्सक्रिप्शन मॉडल लॉन्च कर दिया है। Meta की इस सर्विस के तहत यूजर्स अगले महीने से फेसबुक और इंस्टाग्राम का इस्तेमाल बिना विज्ञापन कर सकते हैं।
डाटा प्राइवेसी को लेकर यूरोपियन यूनियन के नए नियम के आने के बाद मेटा ने यह फैसला लिया है। मेटा का कहना है कि यदि हम यूजर्स के डाटा का इस्तेमाल विज्ञापन के लिए नहीं कर सकते हैं तो इसके लिए पैसे देने होंगे। फेसबुक और इंस्टाग्राम की पेड सर्विस के तहत यूजर्स एड फ्री एक्सपेरियंस मिलेगा।
Facebook और Instagram का यह सब्सक्रिप्शन 18 साल और इससे अधिक उम्र के यूजर्स के लिए है। फिलहाल यह सर्विस यूरोपियन यूनियन के देशों के लिए है, हालांकि भारत जैसे देश में इसे लॉन्च किया जा सकता है, क्योंकि भारत मेटा के लिए सबसे बड़ा बाजार है।
यूरोपीय संघ (ईयू), यूरोपीय आर्थिक क्षेत्र (ईईए) और स्विट्जरलैंड में यह सर्विस कल यानी 1 नवंबर 2023 से शुरू हो रही है। वेब पर इस सर्विस की कीमत EUR 9.99 (लगभग 880 रुपये) प्रति माह और iOS और Android पर EUR 12.99 (लगभग 1,100 रुपये) प्रति माह है।