MCD चुनाव: 270 सीटों पर वोटिंग शुरू, उपराज्यपाल और सिसोदिया ने किया मतदान

नई दिल्ली : आज दिल्ली में तीनों MCD के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने वोट डाला. MCD चुनाव के तहत आज 270 वार्ड के लिए 13 हजार बूथ पर वोट डाले जाएंगे. इस चुनाव में बीजेपी, कांग्रेस और AAP में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. मतदान सुबह आठ बजे से शुरू हुआ जो शाम को 5.30 बजे तक चलेगा.MCD चुनाव: 270 सीटों पर वोटिंग शुरू, उपराज्यपाल और सिसोदिया ने किया मतदान

MCD चुनाव में करीब एक करोड़ 32 लाख मतदाता 2315 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. MCD चुनाव के नतीजें 26 अप्रैल को आएंगे. MCD चुनाव के तहत 13141 पोलिंग स्टेशन बनाए गए है. इन पोलिंग स्टेशन में से 799 संवेदनशील और 208 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र हैं. इन चुनावों के लिए राज्य चुनाव आयोग ने तैयारियां पूरी की हैं.

बड़ा ऐलान: 6 सितंबर से शुरू होगा अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण

यह चुनाव आम आदमी पार्टी और अरविन्द केजरीवाल के लिए बहुत महत्वपूर्ण क्यों कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद दिल्ली के अंदर केजरीवाल की यह पहली बड़ी परीक्षा है. MCD के 272 सीटों के लिए कांग्रेस ने 271 उम्मीदवार उतारे हैं तो BJP के 267 उम्मीदवार मैदान में हैं जबकि आम आदमी पार्टी ने 272 उम्मीदवारों को टिकट दिया है

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com