मुंबई: Bigg Boss-14 में इन दिनों कई बदलाव होते देखे गए हैं। घर में कुछ नए सदस्यों के साथ पुराने सदस्यों की भी एंट्री हुई है। अब दोनों के बीच एक जबरदस्त कॉम्पिटिशन देखने को मिल रहा है। वहीं खबरें आ रही हैं कि विकास गुप्ता बिग बॉस के घर से बाहर हो गए हैं। फिलहाल तो इस एविक्शन से विकास के फैंस को एक बड़ा झटका लगा है।

बता दें कि विकास गुप्ता ने अर्शी के साथ हिंसक व्यवहार किया था जिसके चलते उन्हें घर से बेघर कर दिया गया है। बिग बॉस सोर्स के मुताबिक विकास गुप्ता ने अर्शी को स्विमिंग पूल में धक्का दे दिया था। विकास के इस व्यवस्था को देखते हुए बिग बॉस ने उन्हें घर से बेघर करने का फैसला लिया।
विकास गुप्ता को बिग बॉस के मास्टरमाइंड कहे जाता है सीजन 11 में उनका शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था। उनके फैंस ने उनके गेम की काफी तारीफ की थी। बिग बॉस सीजन 11 में वे सेकंड रनरअप रहे थे। इसके बाद वे सीजन 12, 13 और 14 में भी दिखाई दिए। बता दें कि अर्शी और विकास अच्छे दोस्त हुआ करते थे, लेकिन इस सीजन में दोनों के व्यवहार ने उनके फैंस को सोच में डाल दिया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal