संभल: उत्तर प्रदेश के संभल जनपद के धनारी थाना इलाके में एनएच 509 पर बुधवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. रोडवेज बस और टैंकर में हुई जबरदस्त भिड़ंत में सात लोगों की मौत हो गई जबकि 25 अन्य घायल हो गए. घायलों को अलग-अलग अस्पताल भेजा गया है. मौके पर डीएम और एसपी समेत तमाम आला अधिकारी मौजूद है. हाईवे पर जाम लगा हुआ है.

जिला प्रशासन ने अभी सात लोगों के मरने की पुष्टि की है. मृतकों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है. हादसा इतना जबरदस्त था कि रोडवेज बस का एक साइड पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.
मुख्यमंत्री ने जताया दुख-
उधर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है, उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य के निर्देश दिए हैं. साथ ही घायलों को समुचित इलाज मुहैया कराये जाने के भी निर्देश दिए हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal