महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) कुछ ही दिन में महाराष्ट्र बोर्ड एसएससी रिजल्ट 2018 (Maharashtra SSC Result 2018) या महाराष्ट्र 10वीं कक्षा के रिजल्ट 2018 को घोषित करने वाला है. छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबासाइट mahresult.nic.in. पर देख सकते हैं.
वहीं सूत्रों के अनुसार 10वीं का रिजल्ट 11 जून को घोषित हो सकता है. बता दें, महाराष्ट्र बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा 1 मार्च से लेकर 24 मार्च के बीच आयोजित की गई थी.
– सबसे पहले महाराष्ट्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट , mahresult.nic.in पर जाएं.
– ‘SSC result 2018’ लिंक पर क्लिक करें.
– अब वहां अपना रोल नंबर और अन्य जरूरी जानकारी भरें.
– रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा.
– भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.
– examresults.net/Maharashtra
– results.nic.in
– results.maharashtraeducation.com
महाराष्ट्र कक्षा 12वीं रिजल्ट
30 मई 2018 को महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) ने एसएचसी परीक्षा या 12वीं बोर्ड परीक्षा (HSE Class 12th Exam) के नतीजे जारी कर दिए थे. परीक्षा में 88.41 फीसदी छात्र ने सफलता हासिल की थी.
आपको बता दें, पिछले साल 13 जून को महाराष्ट्र बोर्ड ने 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया था. जिसमें 17,66,098 छात्र पास हुए थे. ये 4,728 परीक्षा केद्रों पर आयोजित की गई थी. पुणे में 91.95 प्रतिशत छात्रों ने महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 10वीं में सफलता हासिल की थी. बता दें, इस साल 17.51 लाख छात्रों ने 10वीं की परीक्षा दी है.