भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज़ का तीसरा मैच नॉटिंघम के मैदान पर खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए खबर लिखे जाने तक बिना कोई विकेट गंवाए 56 रन बना लिए हैं। धवन 35 और लोकेश राहुल 19 रन बनाकर खेल रहे हैं।
इस मैच में भारत के लिए जीत बेहद जरूरी है, क्योंकि पांच टेस्ट मैच की सीरीज़ में भारतीय टीम 0-2 से पीछे चल रही है। ट्रेंट ब्रिज़ में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए रिषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। उन्हें दिनेश कार्तिक की जगह अंतिम 11 में खेलने का मौका दिया जाएगा। रिषभ भारत के लिए टेस्ट खेलने वाले 291 टेस्ट खिलाड़ी हैं। भारतीय टीम में तीन बदलाव किए गए हैं मुरली विजय, दिनेश कार्तिक और कुलदीप यादव को अंतिम 11 से बाहर कर दिया गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal