LIC AAO Prelims Exam 2025: प्रारंभिक परीक्षा आज से शुरू, यहां देखें जरूरी गाइडलाइंस

लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (LIC) की ओर से LIC AAO Prelims Exam 2025 आज यानी 03 अक्टूबर, 2025 को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित किया जाना है। यह परीक्षा जेनरलिस्ट और स्पेशलिस्ट के कुल 841 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन मोड में आयोजित कराई जा रही है। ऐसे में यह परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए बेहद ही खास है, जो एलआईसी में बतौर जनरलिस्ट और स्पेशलिस्ट के पदों पर नौकरी करना चाहते हैं। अगर आप भी आज इस परीक्षा में उपस्थित होने वाले हैं, तो परीक्षा में शामिल होने से पहले जरूरी गाइडलाइंस को जरूर देख लें।

प्रारंभिक परीक्षा पैटर्न
एलआईसी एएओ प्रारंभिक परीक्षा में उम्मीदवारों से रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और अंग्रेजी विषय से 70 अंकों के 100 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। यह परीक्षा कुल एक घंटे के लिए ऑनलाइन मोड में आयोजित कराई जाएगी। स्पेशलिस्ट की प्रारंभिक परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक-चौथाई अंक का नकारात्मक अंकन किया जाएगा, जबकि जेनरलिस्ट की प्रारंभिक परीक्षा में गलत उत्तर के लिए नकारात्मक अंकन का प्रावधान नहीं है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com