नई दिल्ली: टेक कंपनियों को कोरोना संक्रमण के चलते भारी नुकसान झेलना पड़ा है, लेकिन अब लॉकडाउन खत्म होने के बाद कुछ राहत जरूर मिली है। टेक कंपनियां भी नए-नए स्मार्टफोन लॉन्च कर रही हैं, जिससे बिक्री बढ़ाकर आर्थिक स्थिति को मजबूत किया जा सके। स्मार्टफोन से जुड़े इनोवेशंस के मामले में टेक ब्रैंड एलजी का कोई जवाब नहीं। कंपनी नए एक्सपेरिमेंट्स करने के मामले में भी पीछे नहीं है और हाल ही में रोटेटिंग डिस्प्ले वाला एलजी Wing लेकर आई है। इसके अलावा लंबे वक्त से कंपनी रोल किए जा सकने वाले डिस्प्ले पर काम कर रही है और इससे जुड़े लीक्स सामने आते रहे हैं। इस डिस्प्ले के साथ आने वाले फोन का नाम कन्फर्म हो गया है और इसे एलजी Rollable कहा जाएगा।

एक रिपोर्ट मानें तो इस स्मार्टफोन को कंपनी अगले साल मार्च में लॉन्च करने वाली है। कंपनी का नया और बेहद अनोखा स्मार्टफोन EUIPO (यूरोपियन यूनियन इंटलेक्चुअल प्रॉपर्टी ऑफिस) ट्रेडमार्क ऐप्लिकेशन प्लेटफॉर्म पर दिखा है और यहीं से इस फोन का नाम LG Rollable कन्फर्म हुआ है। कंपनी नए इनोवेटिव डिवाइसेज का नाम बिल्कुल सिंपल रख रही है और इनमें प्रो, मैक्स, अल्ट्रा या 5G जैसे शब्द नहीं शामिल कर रही, जो यूजर्स के लिए इन्हें याद रखना आसान बनाते हैं।
जानिए क्यों अनोखा होगा स्मार्टफोन-
नए रोलेबल स्मार्टफोन से जुड़े ज्यादा डीटेल्स अब तक सामने नहीं आए हैं लेकिन रेंडर्स की मानें तो फोन का डिस्प्ले दोनों ओर से रोल हो जाएगा। यानी कि किसी चार्ट-पेपर की तरह इसे कागज की तरह रोल किया जा सकेगा। इस खास तरह के डिस्प्ले की मदद से यूजर्स अपने फोन के दोनों किनारे खींचकर डिस्प्ले को बड़ा कर सकेंगे। यानी कि फोन का डिस्प्ले फोल्ड होने की जगह अंदर की ओर रोल हो जाएगा। ऐसे डिस्प्ले के प्रोटोटाइप पहले भी देखने को मिल चुके हैं।
खास स्टायलस का सपोर्ट-
एलजी की ओर से नए फोन के ट्रेडमार्क का ऐप्लिकेशन म्यूनिख में फाइल किया गया था। इससे पहले कंपनी LG The Roll, LG Double Roll, LG Dual Roll, LG Bi-Roll और LG Roll Canvas जैसे कई नाम रखने के बारे में भी सोच रही थी। ट्रेडमार्क एप्लिकेशन से सामने आया है कि यह स्मार्टफोन स्टायलस सपोर्ट के साथ आ सकता है। सामने आए लीक्स के हिसाब से इस फोन की कॉन्सेप्ट इमेज भी तैयार की गई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal