एजेंसी/ कोलकाता : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) कप्तान विराट कोहली (नाबाद 75) की एक और दमदार पारी तथा एबी डीविलियर्स (नाबाद 59) और क्रिस गेल (49) की शानदार पारियों की बदौलत RCB ने कोलकाता नाइटराइडर्स को सोमवार को 9 विकेट से हराकर IPL-9 के प्लेआफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को ज़िंदा रखा है.
उन्होंने कहा, ‘यह लक्ष्य आसान नहीं था क्योंकि विकेट पर गेंद रुककर आ रही थी. मुझे पता था कि क्रीज पर टिकना होगा. हमने इस बारे में बात की थी. फिर, जब एबी आए और मेरे साथ लक्ष्य का पीछा करने लगे तो अच्छा महसूस हुआ. हम हमेशा कोलकाता में अच्छा नहीं खेले हैं, लेकिन खुश हैं कि जीत के साथ बेंगलुरु लौट रहे हैं.
एबी डी’विलियर्स के बारे में कोहली ने कहा कि ‘मैंने एबीडी से कहा कि मैच खत्म करके ही लौटेंगे और उन्होंने’हां’ कहा। वह कभी भी मुझ पर दबाव नहीं आने देते हैं. हम विकेट के बीच में तेजी से दौड़ते है, जिससे विरोधी टीम पर दबाव बना रहता है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal