पुणे की Kinetic Green एनर्जी और पावर सॉल्युशंस लिमिटेड ने अपने पहले इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर व्हीकल ‘Kinetic Safar’ को पेश किया. इसमें एडवांस्ड लीथियम-आयन बैटरी है.
कंपनी को उम्मीद है कि इस नई टेक्नोलॉजी से देश में पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए ग्रीन व्हीकल्स पर बदलावकारी असर पड़ेगा. लेकिन लीथियम-आयन बैटरी की कीमत 55,000 से 60,000 रुपये तक होगी होगी. काइनेटिक ग्रीन ने कहा कि उसने इन व्हीकल्स की पूरी टेस्टिंग की है.
लेड एसिड बैटरी को लगभग हर साल बदलने की जरुरत होती है और ई-रिक्शा में इसका वजन भी 120 किलोग्राम के आसपास होता है. ऐसे में लिथियम आयन बैटरी के कुछ और भी फायदे हैं-
लिथियम आयन बैटरी का वजन कम होता है जिससे गाड़ियों को सिमित चार्जिंग में ही ज्यादा दूरी तक चलने में ही मदद मिलती है.
लेड एसिड बैटरी को चार्ज होने में 8-10 घंटे का समय लगता है वहीं लिथियम आयन बैटरी 1.5-3 घंटे में ही पूरी चार्ज हो जाती है.
लिथियम आयन बैटरी की उम्र लंबी होती है इसे लेड एसिड बैटरी के मुकाबले ज्यादा लंबे समय तक उपयोग में लाया जा सकता है.